फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बिग बॉस ओटीटी हो और शो में कोई अतरंगी खिलाड़ी ना आए, ऐसा भला कैसे हो सकता है? मेकर्स ने ऐसा सुपरस्टार शो में लिया है, जो आपको अपनी हरकतों से चौंका देगा.
कौन हैं पुनीत सुपरस्टार?
सलमान खान के शो में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर पुनीत सुपरस्टार की एंट्री होने वाली है. ये वही शख्स है जिनपर आपने कई बार मीम्स देखे होंगे.
अब ये बंदा बिग बॉस में अपनी अजीबोगरीब हरकतों से हैरान करने आ रहा है. कॉमेडी और एंटरटेनमेंट का तड़का लगाकर पुनीत शो को मजेदार बनाएंगे. जानते हैं उनके बारे में.
पुनीत पहली बार किसी रियलिटी शो में दिखेंगे. वो सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर और कॉमेडियन हैं. उनके मल्टीपल अकाउंट्स हैं. उनके वीडियो काफी अतरंगी होते हैं.
वो कभी गंदे पानी में नहाते हैं, टूथपेस्ट मुंह पर लगाकर सबको डराते हैं, चेहरे पर मिर्ची पाउडर लगाकर हंसाने की कोशिश करते हैं.
एंटरटेनमेंट के लिए पुनीत बिकिनी पहनने से भी परहेज नहीं करते. उनके कई वीडियो हैं, जिनमें वे बिकिनी पहनकर बॉलीवुड गानों पर नाचते दिखे हैं.
उनके बिग बॉस में आने से कई लोग इतने एक्साइटेड हो गए हैं कि उन्होंने पुनीत को शो का विनर बता दिया है. उनके मुताबिक पुनीत जमकर शो में एंटरटेन करने वाले हैं.
पुनीत जितने डेयरिंग और फन लविंग हैं, उसे देख कह सकते हैं वो शो की जान बनेंगे. लेकिन ऐसा भी संभव है अपनी हरकतों से वो इरिटेट करें और सलमान की डांट खाएं.
पुनीत को लोग लॉर्ड पुनीत के नाम से भी जानते हैं. उनका असली नाम पुनीत कुमार है. वो टिकटॉक से हिट हुए थे. उनके कॉमिक पंच फैंस के बीच वायरल हैं.
बिहार के रहने वाले पुनीत ने काफी स्ट्रगल किया है. अपने अतरंगी वीडियोज की वजह से उन्हें रिश्तेदारों के ताने सुनने को मिलते थे. वही लोग आज उनके साथ सेल्फी खिंचाने को कहते हैं.
पुनीत का बाइक के पीछे बैठकर चिल्लाने वाला वीडियो हिट हुआ और वे स्टार बन गए. वो अपनी कमाई कर गरीबों की मदद करते हैं इसलिए लॉर्ड पुनीत कहलाए गए हैं.
सलमान का शो बिग बॉस ओटीटी 2 जियो सिनेमा ऐप पर 17 जून से स्ट्रीम होगा. शो में टीवी और शोबिज जगत के नामी सितारे शिरकत करेंगे.