कौन हैं 'पुष्पा 2' स्टार अल्लू अर्जुन की पत्नी? करोड़ों के बिजनेस की मालकिन, ग्लैमरस है अंदाज

10 DEC 2024

Credit:  Instagram

'पुष्पा-2' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म में अल्लू अर्जुन की धांसू परफॉर्मेंस देख फैंस सीटियां बजाने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. 

कौन हैं अल्लू अर्जुन की पत्नी?

लेकिन क्या आप अल्लू अर्जुन की गॉर्जियस वाइफ स्नेहा रेड्डी से मिले हैं? एक्टर की पत्नी भले ही लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन वो एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमन हैं. 

Credit: Credit name

स्नेहा रेड्डी से अल्लू अर्जुन की पहली मुलाकात एक शादी में हुई थी. स्नेहा को पहली नजर में देखते ही एक्टर को उनसे प्यार हो गया था. उनके लिए ये लव एट फर्स्ट साइट था. 

Credit: Credit name

धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और साल 2010 में उन्होंने सगाई कर ली थी. फिर इंगेजमेंट के बाद 2011 में कपल शादी करके हमेशा के लिए एक हो गया था.

Credit: Credit name

अल्लू अर्जुन और स्नेहा के दो बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी. हालांकि, अल्लू अर्जुन का परिवार और उनकी पत्नी लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं. 

Credit: Credit name

स्नेहा फिल्मी चकाचौंध से दूर अपने बच्चों और परिवार का ध्यान रखने के साथ अपना बिजनेस संभालती हैं. बिजनेस से वो तगड़ी कमाई करती हैं. 

Credit: Credit name

स्नेहा काफी रईस घराने से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी एक बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं. वो हैदराबाद में SCIENT इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (SIT) के चैयरमैन हैं.

Credit: Credit name

स्नेहा ने भी अपनी पढ़ाई हैदराबाद से ही की है. इसके बाद उन्होंने कैम्ब्रिज के एमआईटी से इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की डिग्री ली. इसके बाद उन्होंने USA से कंप्यूटर साइंस में मास्टर की ड्रिग्री ली. 

Credit: Credit name

साल 2016 में स्नेहा रेड्डी ने बिजनेस की दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने हैदराबाद के पॉश जुबली हिल्स में स्थित एक ऑनलाइन फोटो स्टूडियो, Picaboo लॉन्च कर बिजनेसवुमन के तौर पर शुरुआत की थी. 

Credit: Credit name

यह स्टूडियो प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए जाना जाता है, जो क्लाइंट्स को अपने लिए बेहतरीन तस्वीरें और यादें कैद करने का मौका देता है. रिपोर्ट्स की मानें तो स्नेहा रेड्डी की नेटवर्थ करीब 42 करोड़ रुपये के आसपास है.

Credit: Credit name

एक करोड़पति इंटरप्रेन्योर होने के साथ स्नेहा रेड्डी सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं. इंस्टाग्राम पर वो काफी एक्टिव हैं. फैंस संग फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनके इंस्टा पर 9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. स्नेहा से मिलकर आपको कैसा लगा?

Credit: Credit name