17 OCT 2024
Credit: Instagram
OMG! राधिका आप्टे मां बनने वाली हैं, एक्ट्रेस ने फैंस को सरप्राइज कम शॉक दे दिया है. हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है.
लंदन के फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म प्रमोट करने आईं राधिका ने जब बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए स्टाइलिश एंट्री मारी तो हर किसी नजर उनपर ही टिक गई.
39 साल की राधिका शादी के 12 साल बाद मॉम क्लब में शामिल होने जा रही हैं. ऐसे में सभी जानने को बेकरार हैं कि उनके पति हैं कौन?
राधिका ने ब्रिटिश मूल म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से साल 2012 में कोर्ट मैरिज की थी. लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी आसान नहीं रही है.
राधिका-बेनेडिक्ट पति-पत्नी होने के बावजूद 9 साल तक लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज में रहे हैं, लेकिन कपल के बीच प्यार इतना गहरा है कि हर मुश्किल पार कर गए.
राधिका की बेनेडिक्ट से मुलाकात तब हुई जब वो लंदन में डांस सीख रही थीं, दोनों में प्यार हुआ और लिवइन में रहने लगे. इस दौरान राधिका का नाम तुषार कपूर के साथ भी जुड़ा था.
कपल ने 2012 में गुपचुपर तरीके से कोर्ट मैरिज की. राधिका ने बताया था कि उन्होंने अपनी दादी की साड़ी पहनी थी जिसमें कई छेद थे. उनके पास इस शादी की कोई फोटो नहीं है.
राधिका बेनेडिक्ट ने अपनी शादी का खुलासा 2013 में रिसेप्शन पार्टी देकर किया था. इसके बाद टेलर राधिका के साथ मुंबई आकर रहने लगे, लेकिन उनका काम मुश्किल में पड़ गया.
राधिका बेनेडिक्ट ने अपनी शादी का खुलासा 2013 में रिसेप्शन पार्टी देकर किया था. इसके बाद टेलर राधिका के साथ मुंबई आकर रहने लगे, लेकिन उनका काम मुश्किल में पड़ गया.
क्योंकि राधिका का काम मुंबई से होता है तो दोनों ने तय किया कि दोनों महीने में एक बार जरूर मिलेंगे. इसके बाद बेनेडिक्ट लंदन चले गए, 9 साल से मिलने का ये सिलसिला जारी है.
राधिका ने बताया कि कोविड पेनडेमिक से पहले वो अलग अलग ही रहे, लेकिन उसके बाद से एक्ट्रेस अपना ज्यादातर समय लंदन में बिताती हैं. कपल के मुताबिक ये उनकी शादी का चैप्टर 2 है.
राधिका ने वाह लाइफ हो तो ऐसी से अपने करियर की शुरुआत की थी. वो आखिरी बार विक्रम वेधा में दिखी थीं. फिलहाल लंदन में उनकी फिल्म सिस्टर मिडनाइट का प्रीमियर हुआ है.