B ग्रेड फिल्में मिलीं तो गुस्से में छोड़ी इंडस्ट्री, 26 साल से स्ट्रगल कर रहा एक्टर कौन? 

12 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म इंडस्ट्री में सक्सेस मिलना इतना आसान नहीं है. एक एक्टर ऐसा भी है जो पिछले 26 साल से बड़ी हिट की तलाश में है.

कौन हैं राहुल भट्ट?

यहां बात हो रही है एक्टर राहुल भट्ट की. वे सालों से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. लेकिन अभी भी उन्हें पहचानने वाले कम लोग हैं.

आजकल वे अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी फिल्म Kennedy को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म कान्स फेस्टिवल 2023 में दिखाई जाएगी.

बतौर फैशन मॉडल करियर शुरू करने वाले राहुल को सीरियल हीना से फेम मिला था. उन्होंने कई शोज प्रोड्यूस भी किए हैं.

ये मोहब्बत है, नई पड़ोसन, सेक्शन 375, अगली, दास देव, दोबारा, जय गंगाजल जैसी मूवीज में वे दिखे हैं.

उनके करियर में एक वक्त ऐसा आया जब एक जैसे रोल्स उन्हें मिलने लगे थे. उन्हें B और C ग्रेड मूवीज के ऑफर आने लगे थे. 

इससे तंग आकर उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया था. वे B और C ग्रेड मूवीज का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे. अच्छी स्क्रिप्ट और डायरेक्टर का इंतजार करते रहे. 

मगर ऐसी कोई खुश करने वाली मूवी उन्हें नहीं मिली. 2013 में उन्होंने अगली मूवी से कमबैक किया. इसमें उनका काम पसंद किया गया.

कमबैक के बाद राहुल कई अच्छी फिल्मों का हिस्सा बने, लेकिन सपोर्टिंग किरदार में ही सिमटकर रह गए.

बतौर एक्टर वे उम्दा काम करते हैं. बस इंतजार है अच्छे प्रोजेक्ट और एक बड़ा चांस मिलने का. देखते हैं उनकी किस्मत कब बदलती है.