17 July 2024
Credit: Social Media
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह मुश्किल में फंस गए हैं. हैदराबाद के कोकीन रैकेट में उनका नाम सामने आया है.
रकुल के भाई अमन को कथित ड्रग्स मामले में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जिसके बाद से उनकी हर तरफ चर्चा हो रही है.
फैंस भी ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर अमन करते क्या हैं और कैसे कमाई करते हैं. तो चलिए जानते हैं...
बता दें कि रकुल के भाई अमन प्रीत सिंह एक स्ट्रगलिंग एक्टर हैं. वो साउथ इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं.
अमन प्रीत सिंह साल 2020 में तेलुगू फिल्म 'निन्नेपेल्लाडाटा' और 'प्रोडक्शन नंबर 1' में नजर आ चुके हैं.
अमन प्रीत बॉलीवुड फिल्म 'रामराज्य' में भी दिखे थे. हालांकि, उनका फिल्मी करियर फ्लॉप रहा. उन्हें इंडस्ट्री में पहचान नहीं मिली. वो कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं.
लेकिन फ्लॉप करियर के बावजूद अमन तगड़ी कमाई करते हैं. वो बहन के साथ 'स्टारिंग यू' नाम का टैलेंट डिस्कवरी प्लेटफॉर्म चलाते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने इस प्लेटफॉर्म के जरिए अमन राइजिंग स्टार्स को डिस्ट्रीब्यूटर्स, प्रोड्यूसर्स से मिलाते हैं.
अमन की इंस्टा प्रोफाइल से पता चलता है कि वो लग्जरी लाइफ जीते हैं. उन्हें घूमने-फिरने का काफी शौक है.