हिजाब बांध कर अंबानी के जश्न में आई ये लड़की, कौन है? स्टार्स के साथ खिंचवाई फोटोज

15 JULY

Credit: Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने 12 जुलाई को सात फेरे लिए. इस शादी की गवाह पूरी दुनिया से आए कई मेहमान बने. 

कौन है ये हिजाब गर्ल

इस शादी में इजिप्ट की इंफ्लुएंसर Raniaa Yehia भी शामिल हुईं. उनकी इस ग्रैंड शादी से कई फोटोज सामने आई. 

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी से रानिया की तस्वीरें सामने आई तो हर किसी में ये जानने की खलबली हो उठी कि आखिर वो हैं कौन?

रानिया हमेशा हिजाब में ही रहती हैं. वो अपने कल्चर की बेहद रिस्पेक्ट करती हैं. वो एक इंफ्लुएंसर होने के साथ-साथ एक्ट्रेस भी हैं. 

रानिया आज की डेट में इजिप्ट के टूरिज्म को बढ़ावा देने का काम करती हैं. लेकिन कभी वो एक सेल्स प्रोफेशनल हुआ करती थीं. 

रानिया ने 2017 में आई फादर और द ब्राइड और 2020 में रिलीज हुई द मून एट वर्ल्ड्स एंड जैसी सीरीज में काम किया है.

रानिया इजिप्ट की पहली इंफ्लुएंसर हैं जिन्हें भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में आने का मौका मिला है.

रानिया को बॉलीवुड सेलिब्रिटी से बेहद लगाव है, उन्होंने फंक्शन के दौरान संजय दत्त, जॉन अब्राहम समेत कई एक्टर्स के साथ फोटोज क्लिक करवाई.

रानिया को इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. उनकी तरक्की पर पूरा इजिप्ट उन्हें बधाई दे रहा है.