हाउसवाइफ से बनीं यूट्यूबर, करोड़ों में कमाई, TV पर खाना पकाकर मचाएंगी धमाल, कौन है ये?

30 JAN 2025

Credit Instagram

कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' शुरू हो चुका है. शो को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज है.

कौन है ये मास्टर शेफ?

शो में टीवी की दुनिया के 11 सितारे शामिल हुए हैं, जिनमें से एक यूट्यूबर कबिता सिंह भी हैं.

कबिता को कुकिंग में पहले से ही काफी एक्सपीरियंस है, क्योंकि वो यूट्यूब पर कुकिंग वीडियोज बनाती हैं और नई-नई रेसिपी शेयर करती हैं.

ऐसे में कबिता सभी टीवी सितारों को शो में कड़ी टक्कर दे सकती हैं. लेकिन उससे पहले कबिता की हाउसवाइफ से यूट्यूब तक की जर्नी के बारे में जानते हैं. 

कबिता सिंह कोलकाता की रहने वाली हैं. उनका जन्म और परवरिश यही हुई है. शुरुआत से ही उन्हें कुकिंग का शौक है. 

लेकिन कुकिंग इंफ्लुएंसर के तौर पर कबिता की जर्नी साल 2014 में शुरू हुई थी, जब उन्होंने यूट्यूब पर अपना कुकिंग चैनल Kabita’s Kitchen के नाम से लॉन्च किया था. 

शुरुआत में उन्होंने अपनी कुकिंग हॉबीज को दोस्तों तक पहुंचाने के लिए यूट्यूब चैनल बनाया था. लेकिन साल 2017 तक उनके चैनल पर मिलियन में सब्सक्राइबर्स हो गए थे. 

मौजूदा समय में कबिता के यूट्यूब चैनल पर 14 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं, जो हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रहे हैं. कबिता अपने कुकिंग बेस्ड यूट्यूब चैनल से करोड़ों में कमाई कर रही हैं.

बता दें कि कुकिंग इंफ्लुएंसर बनने के पीछे कबिता की इंस्पिरेशन उनकी सास हैं. कबिता सिंह अब एक नॉर्मल हाउसवाइफ से टॉप कुकिंग इंफ्लुएंसर बन चुकी हैं. 

अब देखना दिलचस्प होगा कि कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' में कबिता अपने कुकिंग स्किल्स से कितना धमाल मचाती हैं.