3 Aug 2024
Credit: Dalljiet Kaur
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में आई हुई है. दरअसल, एक्ट्रेस ने बीते साल मार्च के महीने में दूसरी शादी रचाई थी.
शादी के 10 महीने बाद वो पति से अलग हो गईं. निकिल पटेल केन्या बेस्ड बिजनेसमैन हैं. शादी करके दलजीत भी केन्या शिफ्ट हो गई थीं.
पर निखिल, शादीशुदा होते हुए किसी SN उर्फ सफीना नजर को डेट कर रहे हैं. रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि निखिल, दलजीत संग शादी को नहीं मानते. वो सफीना से तीसरी शादी करेंगे.
सफीना नजर की बात करें तो वो पेशे से केन्या बेस्ड साइकोलॉजिस्ट हैं. फ्री प्रेस जरनल के मुताबिक, सफीना केन्या के आगा खान हेल्थ बोर्ड की मेंबर भी हैं.
सफीना की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वो Spectrum Psychology Ltd. की सीईओ भी हैं. साल 2017 में सफीना ने The Rainbow काउंसलिंग सेंटर की शुरुआत की थी.
काउंसलिंग और साइकोथेरेपी जैसी सर्विसेस वो देती हैं. डिप्रेशन, एंग्जाइटी, ट्रॉमा और रिलेशनशिप एडवाइस में ये माहिर हैं. सफीना, कुछ दिन पहले ही निखिल के साथ इंडिया आई हैं.
दोनों की सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. दलजीत के फैन्स, निकिल को खूब ट्रोल कर रहे हैं.