जीते जी लगवा ली खुद को आग, कौन है छावा की ये स्ट्ंट गर्ल? कारनामे ने किया हैरान

20 MAR 2025

Credit: Instagram

विक्की कौशल स्टारर छावा फिल्म सुपरहिट हुई है, वो लगातार रिकॉर्डतोड़ रही है. फिल्म में कई सीन ऐसे हैं जो आपके रोंगटे खड़े कर देते हैं.

कौन है ये स्टंट गर्ल?

अगर आपने छावा देखी है तो आपको बकरी चराने वाली वो लड़की याद होगी जिसे मुगल सेना, स्वराज की ओर बढ़ते हुए, जीते-जी आग लगा देती है. सीन देख हर कोई सन्न रह गया था.  

उस लड़की का किरदार जिसने निभाया था उनका नाम साक्षी सतपाल है. उन्होंने खुद अपने शूट का BTS वीडियो शेयर किया है, जिसे देख यूजर्स हैरान हो रहे हैं. 

वीडियो में साक्षी के शरीर में आग लगाई जा रही है. हालांकि साक्षी की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया था, पर अपनी आंखों से खुद के जलते हुए देखना हिम्मत का काम है. इसकी यूजर्स दाद दे रहे हैं.

साक्षी मुंबई से ही हैं और वो एक स्टंट गर्ल हैं. साथ ही वो एक डांसर भी हैं. उन्हें अलग-अलग स्टंट करना पसंद है. सोशल मीडिया पर उन्हें फ्लिप गर्ल के नाम से भी जाना जाता है. 

साक्षी का एक यूट्यूब चैनल भी है जहां आप उनके कई स्टंट करते हुए वीडियो देख सकते हैं. छावा फिल्म के बाद से उनकी पॉपुलैरिटी में इजाफा हुआ है. 

साक्षी ने फिल्म 'छावा' के लिए बकायदा ऑडिशन दिया था. ट्रेन्ड स्टंट आर्टिस्ट होने क नाते उन्होंने ऑडिशन के दौरान अपने टैलेंट का नमूना दिखाया था.  

इसके बाद उन्हें छावा के लिए सिलेक्ट किया गया था. बता दें, छावा की टीम को भी आग की लपटों वाले सीन्स को शूट करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी.

साक्षी के कारनामे देख सोशल मीडिया पर लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं. उन्हें लोग खूब पसंद करते हैं, उनके इंस्टाग्राम पर 14.8K फॉलोअर्स हैं.