कौन है 'सिकंदर' का दुश्मन? 4 साल से कोमा में पत्नी, परिवार से बगावत कर बना था एक्टर

15 MAR 2025

Credit: Instagram

सलमान खान स्टारर ए.आर. मुर्गदास की फिल्म सिकंदर 28 मार्च को रिलीज हो रही है. फिल्म के साथ-साथ इसकी कास्ट की भी खूब चर्चा है. 

कौन हैं सत्यराज?

सलमान के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और सत्यराज भी अहम रोल में हैं. सत्यराज मेन विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. 

सत्यराज इससे पहले बाहुबली में कटप्पा का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूट चुके हैं. उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. पर्दे पर चमकता दिखने वाला ये स्टार असल में कड़ी मेहनत से इस मुकाम पर पहुंचा है. 

3 अक्टूबर 1954 को जन्में सत्यराज का असली नाम रंगाराज सुबय्या है. एक्टर अब तक 200 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. लेकिन वर्ल्डवाइड पहचान उन्होंने कटप्पा के रोल से हासिल की. 

सत्यराज शुरू से ही एक्टर बनना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने परिवार से बगावत तक कर ली थी. उन्होंने मां की मर्जी के खिलाफ जाकर एक्टिंग करियर शूरू किया था. 

सत्यराज ने साल 1976 में फिल्म कोडंबक्कम से डेब्यू किया था. इसके लिए वो मां के मना करने के बावजूद अपना शहर कोयंबटूर छोड़ कर चले गए थे. 

किसान परिवार से आने वाले सत्यराज ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. उनकी जिंदगी में एक बार वो समय आया था, जब उन्हें अपनी जमीनें तक बेचनी पड़ गई थीं क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं था. 

सत्यराज की पर्सनल लाइफ की बात करें तो, उन्होंने फेमस फिल्म प्रोड्यूसर की बेटी माहेश्वरी सत्यराज से शादी की है. कपल की एक बेटी है- दिव्या, जो कि एक न्यूट्रीशनिस्ट हैं. 

दिव्या ने कुछ वक्त पहले बताया था कि उनकी मां सालों से कोमा में हैं. उन्हें PEG ट्यूब के जरिए खाना दिया जाता है. उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके बाद से वो लगातार इसी हालत में हैं.