3 Aug 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी 3 जीतने का सना मकबूल का सपना पूरा हो गया है. पहले दिन से वो डंके की चोट पर कहती आईं कि मैं सेल्फिश हूं, बस ट्रॉफी जीतने आई हूं.
6 हफ्तों में कई चुनौतियों को पार करने के बाद सना ने ये ट्रॉफी अपने नाम की. बिंदास और बेबाक एक्ट्रेस का बॉस लेडी एटीट्यूड फैंस को पसंद आया.
सेल्फ कॉन्फिडेंट नेचर ने उन्हें भीड़ में सबसे अलग दिखाया. खुद को डीवा कहने वाली सना कभी चुलबुली दिखीं तो कभी मास्टरमाइंड लगीं. जो करना चाहती थीं करके मानीं.
सना को हर वीकेंड का वार होस्ट अनिल कपूर से डांट पड़ी. लेकिन उनके इरादे कभी नहीं टूटे. वो तन्हा होने पर भी नहीं डरीं. उनकी स्ट्रॉन्ग हेडेड पर्सनैलिटी ने सबका दिल जीता.
सना की इतनी तारीफ सुन ही ली है, तो उनको ना जानने वालों को एक्ट्रेस का बैकग्राउंड एक बार रीकॉल कराते हैं. जानतें हैं कौन हैं सना मकबूल.
मुंबई की रहने वाली सना एक्ट्रेस और मॉडल हैं. 2009 में वो MTV स्कूटी टीन डीवा में नजर आईं. फिर म्यूजिकल सीरीज में दिखीं. वो कई टीवी शो और साउथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं?,अर्जुन, विष, आदत से मजबूर, कितनी मोहब्बत है 2 में वो नजर आईं. उन्हें 'विष' शो से लोग जानने लगे. बाकी लाइमलाइट उन्हें 'खतरों के खिलाड़ी 11' ने दी.
लेकिन बिग बॉस ओटीटी 3 में आना उनके करियर के लिए सबसे बड़ा गेमचेंजर साबित हुआ है. इस शो ने उन्हें और बड़ा स्टार बना दिया है.
सना 2012 में फेमिना मिस इंडिया पीजेंट जीतने से चूकी थीं. इसका मलाल उन्हें आज तक है. उनके दिल में एक और दर्द है जो वो कई दफा बयां कर चुकी हैं.
बिग बॉस में उन्होंने बताया था कि एक कुत्ते ने उनके होंठों वाले हिस्से को काट लिया था. उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. इस घटना के बाद वो डिप्रेशन में आ गई थीं.
अटकलें हैं वो बिजनेसमैन श्रीकांत बुरेडी को डेट कर रही हैं. दोनों की पुरानी फोटोज वायरल हो रही हैं. हालांकि सना ने इसे कंफर्म नहीं किया है.