कौन है 'मिसेज' सान्या का ऑनस्क्रीन पति? इंटरनेट पर मिली नफरत, सालों बाद मिला फेम

14 FEB

Credit: Instagram

सान्या मल्होत्रा की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'मिसेज' को जमकर तारीफ मिल रही है. ये आइकॉनिक मलयालम मूवी 'द ग्रेट इंडियन किचन' की रीमेक है.

कौन हैं निशांत दहिया?

फिल्म में सान्या के पति दिवाकर कुमार का रोल एक्टर निशांत दहिया ने प्ले किया है. जनता ने फिल्म के लिए जितना प्यार सान्या को दिया, उससे ज्यादा नफरत निशांत को मिल रही है.

मिसेज मूवी में उन्होंने पैट्रियाकल हसबैंड का रोल प्ले किया है. अब्यूसिव हसबैंड का रोल निशांत ने इतना उम्दा निभाया है कि ऑडियंस उन्हें हेट करने लगी है.

हालांकि इससे साबित होता है कि निशांत ने अपने रोल को परफेक्टली प्ले किया है. एक्टर पहले से जानते थे उन्हें अपने किरदार के लिए नफरत मिलेगी.

उन्होंने जब ओरिजनल मूवी देखी तब उन्हें भी पति के किरदार से नफरत हो गई थी. पहले वो ये रोल निभाने से डर रहे थे. क्योंकि निशांत लोगों की नफरत नहीं चाहते थे.

हेट कमेंट्स उन्हें इफेक्ट करते हैं, लेकिन अब वो इनसे डील करना सीख रहे हैं. निशांत को इस किरदार की वजह से सालों बाद लाइमलाइट मिली है.

निशांत मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने कंप्यूटर साइंस और इजीनियरिंग में B.Tech किया है. ग्रैजुएशन के बाद उन्होंने मिस्टर इंडिया के लिए ऑडिशन दिया और फर्स्ट रनरअप रहे.

मुंबई आकर उन्होंने कई मॉडलिंग असाइनमेंट्स में काम किया. वो फिल्म मुझसे फ्रेंडशिप करोगे, केदारनाथ, रात अकेली है, 83, अकेली में काम कर चुके हैं.

लेकिन निशांत को पहचान मिली है फिल्म मिसेज है. अभी तक वो सपोर्टिंग किरदार प्ले करते आए थे. सान्या संग फिल्म में उन्हें लीड रोल मिला है.