बिहार की 'स्‍वर कोकिला' थीं शारदा सिन्‍हा, जिनके गानों के बिना अधूरा है छठ पर्व

5 NOV 2024

Credit: Instagram

बिहार की फेमस लोक गायिका शारदा सिन्हा नहीं रहीं, उनकी हालत नाजुक थी. बेटे अंशुमन ने बताया था कि वो वेंटिलेटर पर थीं.

कौन हैं शारदा सिन्हा

बताया जा रहा है कि वो पति बृज किशोर के निधन से सदमे में थीं. शारदा पिछले कई दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थीं. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.

शारदा के पति बृज किशोर 80 साल के थे. वो शिक्षा विभाग में उप निदेशक के पद से रिटायर हो चुके थे. 22 सितंबर 2024 को उनका ब्रेन हैमरेज से निधन हुआ था.

शारदा ने यूं तो कई गाने गाए हैं, लेकिन वो अपने छठ पर्व के गीतों के लिए ज्यादा जानी जाती हैं. शायद ही कोई घर ऐसा होगा जहां इनके गाए गाने न सुने जाते हो. 

उनके लोक गीत दुनियाभर में काफी पॉपुलर हैं. उन्हें साल 1991 में पद्मश्री और साल 2018 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था. 

बिहार के समस्तीपुर से आने वालीं शारदा का जन्म 1 अक्टूबर, 1952 को हुआ था. म्यूजिकल फैमिली में जन्मीं शारदा ने बचपन से ही क्लासिकल संगीत में  शिक्षा प्राप्त की. 

1980 में शारदा ने ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने भोजपुरी और मैथिली में सबसे ज्यादा गाने गाए हैं. 

शारदा ने बॉलीवुड सॉन्ग्स भी गा चुकी हैं, जिनमें सलमान खान की ‘मैंने प्यार किया’ में ‘कहे तो से सजना’, सलमान और माधुरी दीक्षित की ‘हम आपके हैं कौन’ शामिल है. 

एम्स में भर्ती होने के बावजूद शारदा सिन्हा का एक ऑडियो सॉन्ग 'दुखवा मिटाईं छठी मइया…' हाल ही में रिलीज किया गया था. इसे उनके बेटे ने जारी किया था.