25 December 2022 Source - Instagram

कौन हैं शीजान? जिसके मेकअप रूम में तुनिशा ने किया सुसाइड

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने 20 साल की उम्र में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.


तुनिशा की मां ने एक्टर शीजान मोहम्मद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मां ने कहा कि शीजान से परेशान होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली. 


वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाही करते हुए शीजान को अरेस्ट कर लिया है. शीजन के अलावा पुलिस शो के अन्य कलाकारों और स्टाफ से भी पूछताछ कर रही है. 


 शीजान खान का जन्म 9 सितंबर 1994 को मुंबई, महाराष्ट्र के एक मुस्लिम परिवार में हुआ है. जीशान ने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया  है.


शीजान ने कम उम्र में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. उन्हें 'जोधा अकबर' शो में अकबर के बचपन का रोल अदा करते हुए देखा गया था. 


इसके बाद वो 'अली बाबा दास्तान ए काबुल' में तुनिशा शर्मा संग लीड रोल में नजर आए. 


एक्टिंग के अलावा जीशान अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सजग रहते हैं. 


जीशान ने सोशल मीडिया पर तुनिशा संग कई फोटोज शेयर की हुई हैं, जिसमें दोनों का खास बॉन्ड झलक रहा है. 


 वहीं इंटरनेशनल मेन्स डे पर तुनिशा ने भी शीजान के लिए खास पोस्ट लिखी थी.  तुनिशा की मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, जिनके जवाब आना बाकी है.