कौन है ये हसीना? जिन्हें दहेज में चाहिए 'दुपहिया' गाड़ी, गांव की छोरी बनकर छाईं

10 Mar 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस शिवानी रघुवंशी इन दिनों वेब सीरीज 'दुपहिया' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. सीरीज में शिवानी की जरबदस्त एक्टिंग फैंस को खूब पसंद आ रही है. 

कौन है ये हसीना?

'दुपहिया' में शिवानी एक्टर गजराज राव की ऑनस्क्रीन बेटी बनी हैं. उनके किरदार का नाम रोशनी है. गांव की लड़की के किरदार में वो छा गईं.

शिवानी (रोशनी), मुंबई जाने के सपने को सच करने के लिए शादी के लिए तैयार हो जाती हैं. दहेज में वो अपने पिता को मोटरसाइकिल यानी 'दुपहिया' देने के लिए मनाती हैं, जो चोरी हो जाती है. 

दहेज की प्रथा पर बेस्ड सीरीज में शिवानी ने बखूबी गांव की लड़की का किरदार निभाया है. उन्हें फैंस का प्यार मिल रहा है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि रियल लाइफ में शिवानी काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं. 'दुपहिया' से पहले शिवानी मेड इन हेवन में नजर आई थीं. इससे उन्हें एक्ट्रेस के तौर पर पहचान मिली थी.

शिवानी के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2014 में डार्क कॉमेडी फिल्म 'तितली' से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिर वो 'मेड इन हेवन' में नजर आईं. साल 2020 में उन्होंने क्राइम थ्रिलर फिल्म 'रात अकेली है' में काम किया था.

 2024 में वो टीवी ड्रामा सीरीज 'मर्डर इन माहिम' में दिखी थीं. मगर 'दुपहिया' सीरीज में रोशनी बनकर शिवानी छा गईं. अगर आपने अब तक सीरीज नहीं देखी है तो जल्द देख लीजिए.