बॉबी से कनेक्शन-मंडप पर छोड़ भागीं, कौन है वो जिसे फिर दिल दे बैठीं खान परिवार की Ex-बहू

20 OCT 2024

Credit: Instagram

सलमान खान के भाई सोहेल खान की एक्स-वाइफ सीमा सजदेह ने जब से ऐलान किया है कि बॉयफ्रेंड विक्रम आहूजा संग रिलेशनशिप में हैं. 

कौन हैं विक्रम आहूजा

सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ये हैं कौन? तो चिंता मत कीजिए हम आपको बता देते हैं. बड़ी बात ये कि इनका एक्टर बॉबी देओल से भी कनेक्शन है. 

जी हैं, दिल्ली बेस्ड विक्रम आहूजा बॉबी देओल के साले साहब हैं, मतलब उनकी पत्नी तान्या आहूजा के भाई. 

सीमा ने उनका फेस रिवील तो नहीं किया लेकिन बताया कि विक्रम ने ही उनका नया अपार्टमेंट सेटअप करने में मदद की है. वो लेट मल्टीमिलियनेयर देवेंद्र आहूजा के बेटे हैं. 

देवेंद्र आहूजा 20th सेंचुरी फाइनेंस के एमडी थे, वहीं उन्होंने ही सेंचुरियन बैंक को प्रमोट किया था. विक्रम उनके इकलौते बेटे हैं. 

हालांकि खबरें हैं कि तान्या और विक्रम के आपसी रिश्ते अच्छे नहीं हैं. क्योंकि देवेंद्र ने अपनी प्रॉपर्टी का वारिस तान्या को बनाया था.  

सीमा ने इस बात का भी खुलासा किया कि विक्रम वही शख्स हैं जिनसे उनकी सोहेल से मिलने से पहले 1998 में सगाई हुई थी.

सीमा-विक्रम का रोका हो चुका था और शादी होने वाली थी, लेकिन मंडप पर वो उन्हें छोड़ सोहेल के साथ भाग गई थीं. 

सीमा-सोहेल के भागकर शादी करने वाले किस्से से बच्चे भी पूरी तरह से वाकिफ हैं. सीमा ने शो पर बताया कि हमें कैसे प्यार हुआ ये समझने के लिए पूरी सीजन लगेगा.