कौन हैं सोनाक्षी सिन्हा की भाभी? सिन्हा परिवार की चहेती बहू, जानें करती हैं क्या...

1 Mar 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के परिवार के बारे में हर कोई जानता है. उनके पिता एक्टर-पॉलिटिशन शत्रुघ्न सिन्हा अपने समय के सबसे बड़े एक्टर्स में से एक रहे हैं.

सोनाक्षी सिन्हा का परिवार

तो उनकी मां पूनम सिन्हा एक वक्त 'मिस इंडिया यंग' का खिताब जीत चुकी हैं. साथ ही वो बॉलीवुड की भी कई सारी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. 

वहीं सोनाक्षी के दो भाई भी हैं जिनका नाम उनके पिता ने 'रामायण' से प्रेरित होकर लव-कुश रखा है. दोनों जुड़वा भाई हैं जिनका जन्म 5 जून 1983 में हुआ था.

सोनाक्षी के बड़े भाई कुश सिन्हा आमतौर पर लाइमलाइट से दूर रहते हैं. लेकिन उनकी भाभी अक्सर फिल्मी पार्टी में नजर आती रहती हैं. ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल है कि आखिर कौन हैं सोनाक्षी की भाभी?

सोनाक्षी की भाभी का नाम तरुणा अग्रवाल है जो लंदन बेस्ड एक NRI फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. उनकी शादी कुश सिन्हा से 18 जनवरी 2015 को हुई थी.

कुश और तरुणा की मुलाकात में लव सिन्हा ने बहुत अहम रोल निभाया था. उन्होंने एक-दूसरे की मुलाकात कराई थी जिसके बाद लव ने ही अपने भाई से तरुणा को प्रपोज करने की बात कही.

तरुणा पेशे से एक आर्टिस्ट हैं. वो अक्सर अपने सोशल मीडिया पर अपनी आर्टिस्टिक साइड दिखाती रहती हैं. उनकी पेनटिंग्स काफी रियलिस्टिक नजर आती हैं जिसे देखकर लोग चौंक जाते हैं.

वहीं उनके पति कुश सिन्हा एक डायरेक्टर और फोटोग्राफर हैं जो आमतौर पर पोरट्रेट फोटोग्राफी किया करते हैं. उन्होंने अपनी बहन सोनाक्षी की भी कई सारी तस्वीरें खींची हुई हैं.

बात करें सोनाक्षी की, तो इन दिनों वो अपने एक इंटरव्यू के कारण खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. जिसमें उन्होंने अपने पति जहीर इकबाल और अपने परिवार के बारे में भी खुलकर बातें की हैं. इसके अलावा उन्होंने और भी कई सारी बातें कही हैं.