8 DEC 2024
Credit: INSTAGRAM
मलयालम एक्ट्रेस प्रज्ञा नागरा का हाल ही में एक प्राइवेट वीडियो लीक हुआ था, जहां उन्हें आपत्तिजनक हालत में देखा गया.
एक्ट्रेस के मुताबिक वो वीडियो फेक थी. वीडियो में एडिटिंग की गई थी, जिसने उनके मन में तकनीक को लेकर डर पैदा कर दिया है.
प्रज्ञा ने कहा कि वीडियो AI से जनरेट किया गया था. वो उनकी असल वीडियो नहीं थी. साथ ही एक्ट्रेस ने AI तकनीक के इस दौर में सभी से सावधानी बरतने की रिक्वेस्ट की.
प्रज्ञा ने कहा- अभी भी मानने को तैयार नहीं हूं, और अभी भी उम्मीद कर रही हूं कि यह सिर्फ एक बुरा सपना हो जिससे मैं जाग जाऊं.
तकनीक हमारी मदद करने के लिए थी, न कि हमारे जीवन को दुखी बनाने के लिए. बस उन घटिया मानसिकता वालों पर दया आती है जो इसका गलत इस्तेमाल करते हैं.
और AI से ऐसी चीजें बनाते हैं, जिसे लोग फैलाने में मदद करते हैं. इन सबके बीच मजबूत बने रहने की कोशिश कर रही हूं, और उन सभी लोगों की आभारी हूं जो इन पलों में मेरे साथ हैं.
प्रज्ञा ने आगे कहा- मैं उम्मीद करती हूं और प्रार्थना करती हूं कि किसी और महिला को ऐसी तकलीफ से न गुजरना पड़े, और आप सभी सुरक्षित रहें.
प्रज्ञा मलयालम इंडस्ट्री का फेमस चेहरा हैं, वो 2022 में आई तमिल फिल्म वरलारु मुक्कियम में एक्टर जीवा के ऑपोजिट कास्ट की गई थीं.
प्रज्ञा की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है, वो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं, उनके इंस्टाग्राम पर एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.