15 दिन में घटाया 8 किलो वजन, डायरेक्टर ने दीपिका को छोड़ इस एक्ट्रेस को दिया रोल

7 AUG

Credit: Instagram

साउथ एक्ट्रेस मालविका मोहनन जल्द ही प्रभास के साथ राजा साब में नजर आने वाली हैं. फिल्म इंडस्ट्री में अकसर उनके और नयनतारा के बीच कम्पैरिजन होता है. 

साउथ की सुपरस्टार हैं मालविका

मालविका एक बेहतरीन अदाकार मानी जाती हैं, वो रोल को पाने के लिए डीप रिसर्च करती हैं और अपने लुक पर भी खूब फोकस करती हैं. 

एक्ट्रेस ने बियॉन्ड द क्लाउड्स में ईशान खट्टर की बड़ी बहन का रोल निभाया था. इसे पाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी. 

मालविका ने इस किरदार के लिए 15 दिनों के अंदर 8 किलो वजन घटाया था. फिल्म में एक सीन था जहां वो जेल में बंद होती हैं. 

मालविका ने इसके लिए हफ्ते भर से अपने बाल तक नहीं धोए थे. ताकि वो झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों की तरह का लुक ले सकें. 

इतना ही नहीं मालविका फिल्म के डायरेक्टर माजिदी से इतनी इंफ्लुएंस्ड थीं कि उनकी फिल्मों पर कॉलेज के दिनों में आर्टकल्स भी लिखा करती थीं. 

मालविका की इस हद तक की डेडिकेशन को देखते हुए डायरेक्टर ने दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत को कैंसिल कर इन्हें साइन किया था.  

बता दें, फिल्म तंगलान की शूटिंग के दौरान भी मालविका को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. एक्ट्र्रेस को हैवी मेकअप की वजह से बर्न मार्क्स हो गए थे.  

फिल्म में मालविका जादूगरनी बनी थीं, इसके लिए उन्होंने भैंस तक की सवारी की थी. उनके काम और लुक दोनों की खूब चर्चा हुई थी.