छोड़ा बॉलीवुड डेब्यू का चांस, 'पुष्पा 2' में ली समांथा की जगह, कौन हैं डांसिंग क्वीन श्रीलीला?

11 Nov 2024

Credit: Instagram

अल्लू अर्जुन की धमाकेदार फिल्म 'पुष्पा 1: द राइज' का आइटम नंबर 'ऊ अंटावा' जबरदस्त पॉपुलर हुआ था. लेकिन 'पुष्पा 2: द रूल' में समांथा की जगह किसी और एक्ट्रेस ने ले ली है. 

'पुष्पा 2' में डांसिंग क्वीन की एंट्री

'पुष्पा 2' में भी एक जबरदस्त आइटम नंबर होने वाला है. मेकर्स ने हाल ही में अनाउंस किया कि इस डांस नंबर में साउथ की 'डांसिंग क्वीन' श्रीलीला नजर आएंगी. 

श्रीलीला, साउथ की पॉपुलर यंग एक्ट्रेस हैं जिनकी बहुत तगड़ी फैन फॉलोइंग है. पिछले कुछ वक्त में उन्होंने बहुत तेजी से अपनी पहचान बनाई है. 

बचपन से भरतनाट्यम सीख रहीं श्रीलीला अपने डांस और एक्सप्रेशंस के लिए बहुत मशहूर हैं. 23 साल की श्रीलीला तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में पहचान बना चुकी हैं. 

उनका जन्म यूएस के एक तेलुगू परिवार में हुआ था, मगर वो बेंगलुरु में बड़ी हुई हैं जहां उनकी मां एक जानीमानी डॉक्टर हैं. श्रीलीला खुद भी MBBS पूरी कर चुकी हैं.

श्रीलीला ने 2017 में आई फिल्म 'चित्रांगदा' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था. लीड एक्ट्रेस के तौर पर उन्होंने कन्नड़ फिल्मों से डेब्यू किया. 

वो तेलुगू में महेश बाबू, राम पोथिनेनी, बालैय्या और रवि तेजा जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं. लगभग हर फिल्म में उनका एक डांस नंबर भी रहा है, जो बहुत पॉपुलर हुआ. 

रिपोर्ट्स में कहा गया था कि श्रीलीला वरुण धवन के साथ एक कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाली हैं, जो उनका बॉलीवुड डेब्यू भी होगा. पर डेट्स ना होने के चलते उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी. 

अब 'पुष्पा 2' में श्रीलीला सिर्फ डांस नंबर करने जा रही हैं. फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में अनाउंस किया कि श्रीलीला, अल्लू अर्जुन के साथ एक डांस नंबर करने वाली हैं.

'गुंटूर कारम', 'धमाका', 'स्कंदा' और 'आदिकेशव' जैसी फिल्मों में श्रीलीला के डांस नंबर बहुत पॉपुलर हुए. इसलिए उन्हें 'डांसिंग क्वीन' कहा जाने लगा. अब देखना है 'पुष्पा 2' में वो क्या कमाल करती हैं.