अपनी बनाई फ‍िल्मों में खुद काम करते हैं 'स्त्री' के डायरेक्टर, आपने किया नोट‍िस?

23 AUG

Credit: Instagram

स्त्री 2 सिनेमाघरों में धूम मचा रही है, वहीं फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक भी खूब चर्चा में बने हुए हैं. अब उन्होंने इतनी अच्छी फिल्म जो बनाई है. 

कौन हैं अमर कौशिक 

लेकिन फिलहाल तो अमर का एक अलग साइड सामने निकलकर आया है, जो कि बेहद मजेदार है. डायरेक्टर अपनी ही फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस देते हैं. 

आपने सुभाष घई, सतीश कौशिक, करण जौहर को तो अपनी ही डायरेक्ट की फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस करते देखा होगा. 

लेकिन अमर कौशिक इनसे जुदा नहीं हैं. वो ना सिर्फ दिखते हैं बल्कि आइटम डांस और जूनियर आर्टिस्ट के सीन भी करते हैं. 

अमर फिल्म स्त्री 2 में तमन्ना भाटिया के आइटम सॉन्ग आज की रात में अभिषेक बनर्जी संग डांस करते नजर आए थे. 

वहीं इसी फिल्म में उन्होंने एक सीन भी किया था, जहां वो सरकटे की पहचान और उसकी दिशा बताते दिखे थे. 

इतना ही नहीं अमर अपनी पिछली डायरेक्ट की फिल्मों के गाने टकीला (बाला), कमरिया (स्त्री), जंगल में कांड (भेड़िया) में भी नाचते दिखे थे.  

अमर कौशिक ने अपने करियर की शुरुआत में कई छोटे-छोटे रोल्स किए हैं. वो नो वन किल्ड जेसिका, गो गोवा गॉन, घनचक्कर जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. 

इसके बाद उन्होंने 2017 में शॉर्ट फिल्म आबा से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर के साथ स्त्री बनाई, जिसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड भी मिला था.