28 Aug 2024
Credit: Instagram
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो फैन्स का फेवरेट है. शो का हर किरदार घर-घर पॉपुलर है. इन्हीं किरदारों में से एक आत्माराम तुकाराम भिड़े भी है. शो में भिड़े का रोल एक्टर मंदार चंदवादकर निभा रहे हैं.
हाल ही में खबर आई कि 16 साल बाद मंदार ने शो छोड़ दिया है. खबर की सच्चाई बताते हुए एक्टर ने कहा कि वो शो से जुड़े हैं और उनके नाम पर चलाई जा रही न्यूज फेक है.
चलिए अब जब 'तारक मेहता' के भिड़े का जिक्र छिड़ा है, तो उन्हें थोड़ा करीब से जान लेते हैं. जानते हैं भिड़े का रोल निभाने वाले मंदार हैं कौन?
एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने से पहले भिड़े ने करीब 8 साल तक कड़ा संघर्ष किया है. एक्टर बनने से पहले वो मैकेनिकल इंजीनियर थे.
मैकेनिकल इंजीनियर बनने के बाद वो दुबई में नौकरी करने लगे, लेकिन कुछ वजहों से साल 2000 में उन्हें दुबई की आलीशान लाइफ छोड़कर देश लौटना पड़ा.
इंडिया आकर वो सालों तक सीरियल में काम पाने के लिए संघर्ष करते रहे. आखिरकार 2008 में उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' मिल गया.
शो में उन्होंने भिड़े का रोल निभाया और घर-घर पॉपुलर हो गए. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में मंदार ने कहा कि 'अकसर लोग बड़े स्टार्स के साथ काम करने का सपना देखते हैं.'
'लेकिन मैं जिस शो में काम कर रहा हूं. वहां बड़े-बड़े स्टार्स आते हैं.' एक्टर ने ये भी माना कि 'तारक मेहता' शो ने उन्हें एक पहचान दी है.
आलम ये है कि उनके घर और किराने का बिल मिस्टर भिड़े के नाम से आता है. मंदार की तरह उनकी वाइफ स्नेहल भी एक्ट्रेस हैं. कपल को एक बेटा भी है, जिसका नाम पार्थ है.
रिपोर्ट्स हैं कि 'तारक मेहता' में भिड़े का रोल निभाने के लिए मंदार एक एपिसोड के लिए 40 हजार रुपये फीस चार्ज करते हैं. एक्टर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 979K फॉलोअर्स हैं.