7 OCT 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस सीजन 18 का आगाज हो चुका है. सलमान खान ने एक एक कर हर कंटेस्टेंट को रिवील किया. इस बार माहौल थोड़ा पॉलिटिकल भी हो गया.
शो में इस बार बीजेपी लीडर तजिंदर सिंह बग्गा ने भी हिस्सा लिया है. जो कई बार जेल जा चुके हैं. इस बात का खुलासा खुद उन्होंने शो पर किया.
सलमान भी उनके किस्से सुनकर खूब चौंक पड़े. तजिंदर ने बताया कि उन्होंने 4-5 बार तिहाड़ जेल के चक्कर काटे हैं. इसके लिए उन्होंने उम्र भी बढ़ाई थी.
पूछे जाने पर कि ऐसा क्यों किया तो वो बोले कि देश के लिए और राजनीति में नाम ऐसे ही होता है. वो 15 साल के थे तब से राजनीति में आ गए थे. 12वीं भी नहीं की.
जब कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने पूछा कि आप राजनीति से बिग बॉस में क्यों आए तो वो बोले कि सच कहूं तो नेताओं को थोड़ा लालच तो होता ही है फेम का.
तजिंदर ने अपने फेमस जूता कांड पर भी बात की और बताया कि बहुत बुरा फंसा था मैं उसमें. वो चाहते थे पुलिस पकड़े.
तजिंदर मंच पर मस्ती मजाक करते दिखे, उन्होंने बताया कि वो 75 की उम्र में सलमान भाई के साथ ही करेंगे शादी, प्रण लिया है.
तजिंदर प्यार में भी रहे हैं. वो अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर स्मृति ईरानी के पास चले गए थे, ताकि वो पैरेंट्स से बात करें. क्योंकि गर्लफ्रेंड ब्राह्मण थी और उनके घरवाले नहीं मान रहे थे.
तजिंदर ने शो में महज 4 जोड़ी कपड़ों के साथ एंट्री ली है. वो एक झोला लेकर आए और कहा कि मुझे कहा गया कि सलमान का ब्रांड है वो दिलाएंगे कपड़े.
अब देखना तो दिलचस्प होगा कि इस स्टेज की तरह तजिंदर घर में कितनी मस्ती मजाक करते दिखते हैं.