9 JAN
Credit: Instagram
लगता है फिल्मों के बीच सबसे ज्यादा हिंसक होने की होड़ मची है. एनिमल और किल के बाद मलयालम मूवी मारको के वॉयलेंस को देख ऑडियंस हिल गई है.
इसे देश की सबसे ज्यादा खून खराबे वाली फिल्म कहा जा रहा है. इसके हीरो हैं मलयालम इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर उन्नी मुकुंदन. उन्होंने भौकाल मचाया हुआ है.
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने गर्दा उड़ा रखा है. मारको ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. फिल्म 20 दिन बाद भी धमाल मचाए हुए है.
मारको की रिलीज के बाद से हिंदी ऑडियंस के बीच उन्नी कौन हैं, इसे गूगल किया जाने लगा है. तो चलिए इस रिपोर्ट में हम उनके बारे में जानते हैं.
उन्नी एक्टर होने के साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. वो मलयालम सिनेमा में काम करते है. वो मॉलीवुड के हाईएस्ट ग्रॉसिंग ए-रेटेड एक्टर हैं.
तमिल मूवी Seedan से उन्नी ने 2011 में एक्टिंग डेब्यू किया था. कई फिल्मों में छोटा रोल करने के बाद फिल्म Mallu Singh से उन्हें लाइमलाइट मिली.
उनकी हिट फिल्मों में स्टाइल, Vikramadithyan, KL 10 Patthu, Oru Murai Vanthu Parthaya, Achayans, Malikappuram, Janatha Garage शामिल हैं.
उन्नी ने अपनी प्रोडक्शन डेब्यू फिल्म Meppadiyan के लिए बतौर प्रोड्यूसर पहला नेशनल अवॉर्ड जीता. फिल्म मारको की वजह से वो नॉर्थ इंडिया में भी फेमस हो गए हैं.
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इस मूवी की वजह से उनकी आंखों में दिक्कत होने लगी थी. एक्टर के मुताबिक, इमोशनल सीन्स के दौरान उनकी आंखों को लाल दिखना था.
इसके लिए उन्नी ने केमिकल लगाया जिसकी वजह से आंखों में दिक्कत होने लगी थी. डॉक्टर ने उन्हें केमिकल ना लगाने की सलाह दी थी. इससे आंखें खराब होने की संभावना थी.