7 jan
Credit: Instagram
देशभक्ति से भरपूर अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'स्काई फोर्स' का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज किया गया. इस फिल्म से वीर पहाड़िया अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं.
ट्रेलर में अक्षय के साथ वीर पहाड़िया को देखने के बाद फैंस उनके बारे में जानने के लिए बेताब हैं. आइए जानते वीर कौन हैं?
आपको जानकर हैरानी होगी कि वीर पहाड़िया डेब्यू से पहले ही बॉलीवुड में काफी फेमस हैं. वीर अमीर घराने से ताल्लुक रखते हैं. राजनीति से भी उनका गहरा कनेक्शन है.
वीर पहाड़िया बिजनेस टायकून संजय पहाड़िया और स्मृति संजय शिंदे के बेटे हैं. वीर के नाना सुशील कुमार शिंदे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
वीर की दिलचस्पी हमेशा से फिल्मों में रही है. बॉलीवुड में एक्टिंग डेब्यू करने से पहले वीर 'भेड़िया' फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं.
वीर का नाम एक समय पर सारा अली खान संग जुड़ चुका है. दोनों के रिलेशनशिप में होने की चर्चा थी. खास बात ये है कि डेब्यू फिल्म में वीर सारा संग ही रोमांस करते दिखेंगे.
वहीं, वीर के भाई शिखर पहाड़िया को लेकर चर्चा है कि वो एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को डेट कर रहे हैं. जाह्नवी के परिवार संग शिखर का खास बॉन्ड है. शिखर, कपूर परिवार की ज्यादातर गैदरिंग में नजर आते हैं.
वीर और उनके भाई शिखर अंबानी परिवार के भी काफी क्लोज हैं. अंबानी परिवार के हर फंक्शन में वीर और शिखर स्पेशल गेस्ट होते हैं.
वीर इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को रिलीज होगी. देखना दिलचस्प होगा कि डेब्यू फिल्म से वीर को कितनी सक्सेस मिलती है.