3 OCT 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस का 6 अक्टूबर से आगाज होने जा रहा है. शो में इस बार वायरल भाभी शामिल होने वाली हैं, जिन्होंने इंटरनेट पर अपने डांस से तहलका मचाया हुआ है.
अरे थम जाइये, क्योंकि बात सिर्फ इतनी सी ही नहीं है. उन्होंने बिग बॉस के फेमस होस्ट और एक्टर सलमान खान से भी जबरदस्त पंगा लिया हुआ है.
इनका नाम है हेमा शर्मा, जो कभी दबंग 3 का हिस्सा थीं. इसके अलावा वो इंस्पेक्टर अविनाश, वन डे जस्टिस, यमला पगला दीवाना में भी काम कर चुकी हैं.
हेमा सलमान के ही शो का हिस्सा बनने जा रही हैं और उन्हीं से पंगा भी ले चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि उनको दबंग के सेट से बाहर फेंका गया था.
क्योंकि हेमा ने सलमान के साथ एक सेल्फी मांग ली थी. इस पर उनके सिक्योरिटी गार्ड ने उनके साथ बदसलूकी की थी.
मुरादाबाद की हेमा सोशल मीडिया पर वायरल भाभी के नाम से मशहूर हैं. मैं तेरी दुश्मन गाने पर डांस करती एक्ट्रेस का वीडियो खूब वायरल हुआ था.
इसके अलावा उनका कजरा रे गाने पर अपने मामा जी के साथ डांस भी बहुत बार देखा गया. उनके साथ अच्छे अच्छे लोग थिरकने पर मजूबर हो जाते हैं.
हेमा की लाइफ स्ट्रगल भरी रही है. उन्होंने अपने होमटाउन में छोटे छोटे रोल्स करने पर खूब ताने सुने हैं. लेकिन आज उन्हें मिला फेम देख सब चुप हैं.
हेमा ने दो शादियां की हैं. उनका पहला रिश्ता 11 साल चला था. इससे उन्हें एक बेटा भी है. इसके बाद एक्ट्रेस ने दूसरी शादी की, जिससे उन्हें एक और बेटा हुआ.
हेमा इंस्टाग्राम के साथ-साथ यूट्यूब पर भी काफी फेमस हैं. उनके 1 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. वो साड़ी में भी लोगों को फिट रहने का मंत्र सिखाती हैं.