16 DEC 2024
Credit: Instagram
'मधुबाला' फेम एक्टर विवियन डीसेना ने जब बिग बॉस के घर में एंट्री की थी, तो सभी को लगा था कि वो शो में धमाल मचा देंगे. लेकिन कुछ हफ्तों के बाद ही विवियन गेम में पूरी तरह से फुस्स हो गए.
बीते दो हफ्तों से विवियन का गेम काफी कमजोर पड़ता दिखा. उनका घर में ना कोई मुद्दा दिखाई दिया और ना कोई स्टैंड. विवियन को बैकफुट पर खेलता देख सलमान खान ने भी वीकेंड का वार में उन्हें गेम में एक्टिव होने की सलाह दी थी.
वहीं, बीते एपिसोड में विवियन डीसेना की दूसरी पत्नी नौरान अली ने शो में आकर अपने पति को आईना दिखाया. नौरान ने ओपनली विवियन को उनकी गलतियां समाझाईं और उन्हें गेम में फ्रंटफुट पर खेलने की सलाह दी.
ये पहली बार है जब विवियन की दूसरी पत्नी नौरान अली टीवी पर सबके सामने आई हैं. ऐसे में लोग उनके बारे में जानने के लिए बेताब हैं. तो आइए नौरान के बारे में कुछ खास बातें जानते हैं.
बता दें कि नौरान, विवियन की पहली नहीं बल्कि दूसरी पत्नी हैं. विवियन ने पहली पत्नी और एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी से तलाक के बाद 2022 में नौरान से गुपचुप दूसरी शादी की थी.
नौरान मिस्र की रहने वाली हैं. वो पेशे से एक पत्रकार हैं. दोनों की पहली बार बात एक इंटरव्यू के लिए हुई थी. ऑनलाइन इंटरव्यू के विवियन ने नौरान को 4 महीने इंतजार कराया था.
लेकिन फिर मिस्र में एक इवेंट में दोनों की मुलाकात हुई. धीरे-धीरे फिर दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और विवियन ने नौरान से शादी कर ली.
हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि विवियन से नौरान की भी ये दूसरी शादी है. पहली शादी से नौरान की दो बेटियां हैं. एक उनकी और विवियन की बेटी है.
इस तरह विवियन और नौरान अब तीन बेटियों के पेरेंट्स हैं. विवियन ने खुद शो में इस बात का खुलासा किया था. विवियन ने ये भी बताया था कि उनकी पत्नी लाइमलाइट से दूर रहना चाहती हैं. वो शांति और सुकून की लाइफ जीना चाहती हैं.
वहीं, विवियन की बात करें तो पत्नी से मिली नसीहत का उनके गेम पर असर दिखने लगा है. विवियन ने इस हफ्ते अपनी करीबी शिल्पा शिरोडकर और करणवीर मेहरा को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट कर दिया है.
पत्नी की सलाह पर विवियन, ईशा और अविनाश से भी सवाल करते दिखे. विवियन को देखकर लग रहा है कि वो फुल फॉर्म में लौट आए हैं और बिना किसी डर के अब फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं.
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पत्नी से मिली सलाह फॉलो करने के बाद विवियन बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीत पाते हैं या नहीं?