21 June 2024
Credit: Instagram
21 जून से 'बिग बॉस ओटीटी 3' का धमाकेदार आगाज हो चुका है. इस सीजन शो के होस्ट अनिल कपूर हैं, जो नए अंदाज में दर्शकों को एंटरटेन करते दिख रहे हैं.
बिग बॉस ओटीटी 3 में एक बार फिर यूट्यूबर्स और इन्फ्लुएंसर्स का तांता लगता दिखा. शो में एल्विश यादव के जिगरी दोस्त लवकेश कटारिया की भी एंट्री हो चुकी है.
लवकेश शो में क्या कमाल दिखाएंगे, ये थोड़े वक्त में पता चलेगा, लेकिन उससे पहले जानते हैं कि आखिर वो हैं कौन.
लवकेश एक यूट्यूबर, मॉडल, एक्टर और बिजनेसमैन हैं, जो अपने चैनल पर फन वीडियो और व्लॉग बनाने के लिए फेमस हैं.
लवकेश, एल्विश यादव संग बेहद अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों दोस्त से भाइयों की तरह रहते हैं.
लवकेश ने अपने कॉलेज के दूसरे साल के दौरान, दिल्ली में फिल्माए गए कुछ वीडियोज वायरल होने के बाद उन्होंने अपना चैनल शुरू किया था. उनके चैनल का नाम करप्ट ट्यूबर है.
एल्विश यादव के साथ लव कटारिया की दोस्ती 2020 में शुरुआती कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान हुई थी, तब से दोनों साथ हैं.
लवकेश 'थार, 'मनी' और 'सिस्टम' जैसे म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुके हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं.