कपूर खानदान का बेटा होने का नहीं मिला फायदा? शशि कपूर के पोते बोले- ऐसे माहौल में...

13 Jan 2024

Credit: Instagram

दिवंगत वेटरन एक्टर शशि कपूर के पोते और प्रोड्यूसर सिद्धार्थ कपूर के बेटे जहान कपूर ने बॉलीवुड में 2022 में फराज फिल्म से कदम रखा था.

जहान को करना पड़ा स्ट्रगल

कपूर खानदान की विरासत को अपने कंधों पर लिए होने के बावजूद उनका कोई ग्रैंड डेब्यू नहीं हुआ और ना ही उन्हें उस कदर पहचान मिली, जैसा कि बाकी स्टार किड्स को नसीब होती है. 

फिलहाल जहान अपनी नेक्स्ट सीरीज ब्लैक वारंट को लेकर चर्चा में हैं. उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. आलिया भट्ट ने भी उनके एक अप्रीसिएशन पोस्ट किया. 

हाल ही में जूम को दिए एक इंटरव्यू में जब जहान कपूर से पूछा गया कि कपूर खानदान से होने के बावजूद उनकी अपनी स्ट्रगल स्टोरी रही है, क्या ये विरासत उनपर निगेटिव असर डालती है?

तो जहान ने बताया कि वो इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचते, लेकिन वो ये जरूर समझते हैं कि इस तरह की सोच कैसे आती है. उन्होंने माना कि उम्मीदें होती हैं.

जहान ने कहा कि बेशक, उम्मीदें होती हैं. लेकिन मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं और मैं ऐसे माहौल में रहने के लिए बहुत शुक्रगुजार हूं. 

इसने मुझे आगे बढ़ने की हिम्मत दी है. साथ ही मुझे पसंद से काम करने की आजादी भी दी है. मुझे इन उम्मीदों के बोझ तले रहने पर मजबूर नहीं किया गया है. 

मैं सही में तारीफ करता हूं कि लोग इस तरह की विरासत को बाहर से कैसे देखते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि ये अभी भी बहुत कीमती है. 

वे इंडस्ट्री में मेरे परिवार के किए गए योगदान की बहुत सराहना करते हैं. अगर मुझे अवसर दिया जाता है, तो मैं अपनी जिंदगी भी जितना हो सके उतना इंडस्ट्री को समर्पित करना चाहूंगा.