10 June 2024
Credit: Zaheer Iqbal
10 दिसंबर 1988 में मुंबई में जन्मे जहीर इकबाल फिल्म इंडस्ट्री में जाना-माना नाम हैं. इनके पिता का नाम इकबाल रत्नासी है. सलमान खान के अच्छे दोस्त हैं.
साल 2019 में सलमान खान ने जहीर को फिल्म 'नोटबुक' से लॉन्च किया था. पर इससे पहले जहीर, सोहेल खान के साथ साल 2014 में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके हैं.
जहीर का करियर कुछ खास उड़ान न भर सका. आखिरी बार इन्हें सोनाक्षी सिन्हा संग फिल्म 'डबल एक्सएल' में देखा गया था जो एक एवरेज फिल्म रही थी.
जल्द ही इकबाल को 'रुस्लान' फिल्म में कैमियो करते देखा जाएगा. पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें तो जहीर का नाम दीक्षा सेठ संग जुड़ा था.
साल 2014 में 'लेकर हम दीवाना दिल' फिल्म में दीक्षा नजर आई थीं. दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार हुआ था. हालांकि, दोनों ने कभी इस बारे में खुलकर बात नहीं की.
इसके कुछ समय बाद जहीर का नाम सना सईद से भी जुड़ा. साल 2018 में इनकी कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. तब लिंकअप की खबरें उड़ी थीं. रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि उनकी मुलाकात एक दोस्त के यहां पार्टी में हुई थी.
अब खबर आ रही है कि जहीर, सोनाक्षी संग 23 जून को निकाह कर रहे हैं. शादी मुंबई में ही हो रही है. इसमें परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल रहेंगे. कहा जा रहा है कि 'हीरामंडी' की पूरी कास्ट इसमें आएगी.