कौन थी पवन सिंह की पहली पत्नी? सालों बाद सामने आया एक्टर की शादी से जुड़ा ये सच
कौन थी पवन सिंह की पहली पत्नी?
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की जिंदगी हमेशा विवादों से घिरी नजर आती है. काम के साथ-साथ पवन सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं.
वहीं अब कई साल बाद पवन सिंह की पत्नी से जुड़ा बड़ा सच सामने आया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पवन सिंह की मां ने 'भइया के साली ओढ़निया वाली' गाने पर बात की.
पवन सिंह की मां का कहना है कि 'भइया के साली ओढ़निया वाली' गाना पवन सिंह के बड़े भाई की साली पर बनाया गया है. पवन सिंह की पहली शादी उनके बड़े भाई की साली से हुई थी.
पवन सिंह और नीलम सिंह की शादी 2014 में हुई थी. हालांकि, शादी के एक साल बाद ही नीलम सिंह ने सुसाइड करके अपनी जिंदगी खत्म कर ली थी.
पहली पत्नी की मौत ने पवन सिंह को अंदर से झकझोर कर रख दिया था. यहां तक आज भी वो पत्नी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करके भावुक हो जाते हैं.
नीलम सिंह की मौत के 3 साल बाद पवन सिंह ने ज्योति सिंह के साथ अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू किया. पर पवन सिंह की दूसरी शादी भी ज्यादा नहीं चली और 4 साल बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई.
ज्योति सिंह ने पवन सिंह और ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कोर्ट में उनसे तलाक की अर्जी पेश की.
ज्योति सिंह ने पवन सिंह और उनकी फैमिली पर गर्भपात, मारपीट और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. ज्योति सिंह और पवन सिंह के तलाक पर अब तक कोर्ट ने अपना फैसला नहीं सुनाया है.
ज्योति सिंह से पहले पवन सिंह और अक्षरा सिंह के अफेयर के चर्चे भी थे, लेकिन दोनों का रिश्ता शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच सका.