कौन होगा 'अनुपमा' में नया वनराज? टॉप एक्टर्स को मिला ऑफर, एक ने ठुकराया

4 SEPT 2024

Credit: Instagram

'अनुपमा' शो को सुधांशु पांडे ने अलविदा कह दिया है. सीरियल में वो वनराज शाह का दमदार रोल प्ले करते थे.

कौन बनेगा नया वनराज शाह?

अब फैंस के जहन में यही सवाल है कि कौन होगा वो एक्टर जो शो में नया वनराज बनेगा. खबरें आईं कि पंकित ठक्कर को ये रोल मिल सकता है.

तमाम अटकलों को खारिज करते हुए पंकित ने साफ किया कि वो अनुपमा शो में वनराज का किरदार नहीं निभाने जा रहे हैं.

पिंकविला से बातचीत में पंकित ने बताया कि वो अनुपमा शो का हिस्सा नहीं होंगे. वो रुपाली गांगुली का शो जॉइन नहीं करने वाले हैं.

पंकित के अलावा टीवी के फेवरेट एक्टर रोनित रॉय का नाम भी सुनने को मिल रहा है. खबरें हैं वो भी वनराज का रोल निभा सकते हैं.

रोनित का नाम सामने आने के बाद फैंस थोड़ा एक्साइटेड हो गए हैं. एक्टर के काम से हर कोई वाकिफ है.

इससे पहले कई टीवी शोज में रोनित दमदार भूमिका निभा चुके हैं. मिस्टर बजाज के रोल में उन्हें फैंस आज तक नहीं भूले हैं.

वनराज के रोल में फैंस को रोनित परफेक्ट चॉइस लगते हैं. हालांकि मेकर्स और रोनित की तरफ से इन अटकलों पर कोई रिएक्शन नहीं आया है.

बात करें सुधांशु पांडे की तो, उन्होंने अपने किरदार में ग्रोथ ना दिखने के बाद ये शो छोड़ा है. वो 4 साल से वनराज का रोल निभा रहे थे.