25 June 2024
Credit: Social Media
बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान आखिर कब और किससे शादी करेंगे? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है.
सलमान खान का नाम यूं तो कई एक्ट्रेसेस संग जुड़ चुका है, लेकिन कभी शादी तक बात नहीं पहुंच पाई. यही वजह है कि आज भी कुंवारे हैं.
58 की उम्र में भी सलमान इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं. फैंस उन्हें दूल्हा बनते देखना चाहते हैं. लेकिन सलमान शादी से दूर क्यों भागते हैं? उनके पिता सलीम खान ने खुद इसका खुलासा किया था.
सलीम खान से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि आखिर सलमान शादी क्यों नहीं करते हैं? इसपर उनके पिता ने कहा- वो आसानी से रिलेशनशिप में आ जाता है, लेकिन शादी करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता.
वो बहुत सिंपल नेचर का है, आसानी से किसी की भी तरफ अट्रैक्ट हो जाता है. लेकिन वो हमेशा ये सोचता है कि क्या वो लड़की उनकी मां की तरह परिवार को मैनेज कर पाएगी.
सलीम ने आगे कहा- सलमान जिस लड़की को भी डेट करते हैं तो हमेशा उसमें मां जैसी क्वालिटीज ढूंढते हैं.
वो ऐसी लड़की से शादी करना चाहते हैं, जो अपने पति और बच्चों के लिए डेडिकेटेड हो, जैसी उनकी मां हैं.
ऐसी लड़की हो जो बच्चों के लिए खाना बना सके, उन्हें तैयार कर सके और बच्चों को होमवर्क करने में मदद कर सके. हालांकि आज के समय में ये आसान नहीं है.
बता दें कि सलमान का ऐश्वर्या राय, संगीता बिजलानी, सोमी अली, कटरीना कैफ संग नाम चुड़ चुका है. लेकिन किसी के भी साथ रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो पिछली बार सलमान को 'टाइगर 3' में देखा गया था. अब वो अपनी अगली फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में बिजी हैं.