19 नवंबर 2024
Credit: Social Media
अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' में नजर आने वाले हैं. फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म को शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया है.
फिल्म की कहानी एक विकलांग आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने बताया कि उनका जो कैरेक्टर है, वो मदद मांगने में कभी हिचकिचाता नहीं है.
Credit: Credit name
ना वो कभी किसी चीज पर गिव-अप करता है और ना हॉस्पिटल जाने से डरता है.
Credit: Credit name
फिल्म में अपने कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने आगे कहा कि उनके किरदार अर्जुन को जिंदगी में बहुत कुछ सहना पड़ता है. एक समय के बाद उसके लिए हालातों से हार मान लेना बहुत आसान होता है.
Credit: Credit name
लेकिन उनका किरदार अर्जुन मुश्किलों का सामना करते हुए आगे बढ़ता रहता है, जो उसे स्पेशल बनाता है. अभिषेक ने कहा कि वो अपने इस किरदार से बहुत कुछ सीख रहे हैं.
Credit: Credit name
फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने ये भी कहा- जो इंसान लगातार कठिनाइयों का सामना करता है, उसके लिए 31 की उम्र के बाद गिव-अप करना और कहना- 'बहुत हो गया...अब नहीं करना...' कहना बहुत आसान होता है.
Credit: Credit name
लेकिन फिल्म में जो किरदार है, वो आगे बढ़ता रहता है, कोशिश करता रहता है और यही चीज उसे खास बनाती है.
Credit: Credit name
अभिषेक की बात करें तो प्रोफेशनल लाइफ के साथ वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. ऐसी चर्चा है कि पत्नी ऐश्वर्या संग उनके रिश्ते में दरार आ गई है. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी वायरल रिपोर्टस पर चुप्पी नहीं तोड़ी है.
Credit: Credit name