23 July 2024
Credit: Social Media
सोशल मीडिया सेंसेशन अदनान शेख ने एक नया रिकॉर्ड सेट कर दिया है. बिग बॉस के इतिहास में अदनान पहले ऐसे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं, जो पहले ही हफ्ते में शो से बाहर हो गए हैं.
अदनान ने बड़े धमाके के साथ बिग बॉस के घर में एंट्री की थी, उन्होंने स्टेज पर भी कई बड़ी बातें की थीं. लेकिन उनका गेम फ्लॉप रहा.
अदनान ने शो में जाने से पहले कहा था कि वो लवकेश कटारिया को सबक सिखाएंगे, लेकिन घर में जाने के बाद वो टास्क में उन्हें ही सपोर्ट करते दिखे.
शो में अदनान अपने गेम पर कम ध्यान दे रहे थे और दूसरे कंटेस्टेट्स को सलाह और ज्ञान देने में ज्यादा इंटरेस्टेड थे. वीकेंड का वार पर अनिल कपूर ने भी अदनान को इसी वजह से खूब फटकार लगाई थी.
लेकिन डांट पड़ने के बाद गेम में सुधार लाने के बजाए अदनान साइलेंट मोड में चले गए. वो बीते दो दिन से शो में काफी गुमसुम और शांत नजर आ रहे थे.
अदनान गेम को वो फ्लेवर और एंटरटेनमेंट देने से चूक गए, जिसकी मेकर्स ने उम्मीद की थी. ऐसे में मेकर्स ने भी तगड़ी चाल चल दी.
अदनान को वोटिंग के आधार पर बाहर करना थोड़ा मुश्किल था, क्योंकि यूथ के बीच वो काफी पॉपुलर हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
ऐसे में बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया और हारने वाली टीम को शो से बाहर करने का ऐलान किया. बिग बॉस ने टास्क में अदनान का पार्टनर भी सना सुल्तान को बनाया.
देखा जाए तो गेम के इस पड़ाव पर यही दोनों खिलाड़ी सबसे कमजोर थे और हारने पर दोनों को एक साथ बाहर किया जा सकता था.
बिग बॉस ने दिमाग लगाया और उनका प्लान सक्सेसफुल रहा. अदनान और सना टास्क हार गए और शो से बिना किसी वोटिंग के बाहर हो गए.
अदनान के एक हफ्ते में शो से बाहर निकलने पर एल्विश यादव ने भी उनका खूब मजाक उड़ाया. एल्विश को जब उनकी मां ने अदनान के बाहर होने की न्यूज दी तो वो पहले शॉक्ड रह गए.
एल्विश ने अदनान पर तंज कसते हुए कहा- अभी 4 दिन पहले तो एंट्री हुई थी लड़के की, ये कैसी बेइज्जती करके निकाल दिया.
एल्विश के तंज पर अदनान ने भी जवाब दिया है. उन्होंने कहा- बहुत सारे नकली गैंगस्टर लोगों की आवाज निकली है. उनको भी देखेंगे, सिस्टम हैंग करना है अभी.