BB18: फाइनल‍िस्ट बनकर भी शो से हुआ एल‍िस का पैकअप, इन गलतियों ने हराया शो 

25 NOV 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 के घर से एक और कंटेस्टेंट का पैकअप हो गया है. ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि एलिस कौशिक हैं. 

क्यों बाहर हुईं एलिस कौशिक?

एलिस कौशिक के एलिमिनिशन से फैंस बिल्कुल भी सरप्राइज नहीं हैं, बल्कि उनके शो से बाहर निकलने के फैसले को यूजर्स भी सही बता रहे हैं. 

इसकी एक बड़ी वजह ये है कि शो को शुरू हुए करीब डेढ़ महीना हो चुका है. सभी खिलाड़ी गेम में अपनी पकड़ बनाने और ट्रॉफी जीतने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. ऐसे में सभी के बीच एलिस सबसे कमजोर नजर आईं. 

एलिस कौशिक की जर्नी की बात करें तो अगर वो गेम में एक्टिव रहतीं तो शायद काफी आगे तक जा सकती थीं, क्योंकि एलिस को शो में एंट्री के दौरान एक बड़ी एडवान्टेज दी गई थी, लेकिन अफसोस उन्होंने इसका कोई फायदा नहीं उठाया. 

दरअसल, शो में एंट्री के दौरान मेकर्स ने एलिस और विवियन डीसेना को शो का फाइनलिस्ट बनाया था. बिग बॉस ने अनाउंस किया था कि एलिस और विवियन उनके टॉप 2 फाइनलिस्ट हैं. उन्हें स्पेशल पावर भी दी गई थी. 

लेकिन शो जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया एलिस गेम में अपनी पकड़ खोती गईं. एलिस सिर्फ अपने 4 दोस्तों के ग्रुप ईशा, अविनाश और विवियन संग कोने में बैठी नजर आती थीं.

एलिस का शो में कोई खास इन्वॉल्वमेंट दिखाई नहीं दिया. एलिस का गेम में खुद का ना कोई मुद्दा था और ना वो ज्यादा किसी से लड़ती-झगड़ती दिखीं. वो हमेशा बैकफुट पर ही रहीं. 

एलिस भी ये मानती थीं कि अपने दोस्तों में वो सबसे कमजोर हैं. शो में वो विवियन से अपना गेम स्ट्रॉन्ग करने के टिप्स भी लेती दिखी थीं, लेकिन अफसोस उनका गेम बूस्ट नहीं हो पाया और वो शो से बाहर हो गईं.