गर्लफ्रेंड पर लगाई बंदिशें, धर्म की खातिर तोड़ा रिश्ता? सामने आया TV कपल के ब्रेकअप का सच

8 June 2024

Credit: Social Media

बिग बॉस फेम आसिम रियाज और हिमांशी खुराना एक समय पर टीवी के पावर कपल थे. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री पर फैंस फिदा रहते थे.

क्यों हुआ आसिम-हिमांशी का ब्रेकअप?

लेकिन फैंस उस वक्त हैरान रह गए जब अचानक दोनों ने ऐलान किया कि अलग-अलग धर्म से होने के कारण दोनों एक दूसरे से अलग हो गए हैं. 

अलग धर्मों का होने की वजह से ब्रेकअप करने पर हिमांशी और आसिम को काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी. लेकिन अब दोनों के ब्रेकअप की असली वजह सामने आ गई है.

बिग बॉस 13 में आसिम और हिमांशी के साथ दिखने वाले अबु मलिक ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में दावा किया है कि आसिम और हिमांशी का ब्रेकअप अलग धर्म का होने की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए हुआ है, क्योंकि आसिम, हिमांशी पर चीजें थोपते थे.

Times Now संग बातचीत में अबु मलिक ने कहा कि उन्हें आरती सिंह की शादी में आसिम और हिमांशी के ब्रेकअप के बारे में पता चला था.  

अबु मलिक ने कहा- आसिम, हिमांशी पर बहुत सी चीजें थोपते थे कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाबिए.

उन दोनों के ब्रेकअप का यही कारण था, मुझे आरती की शादी में यही कारण पता चला.

हिमांशी को अपना करियर बनाना है. एक्टर्स को एक दूसरे को स्पेस देनी पड़ती है. लेकिन आसिम और हिमांशी के बीच कोई स्पेस नहीं थी. इसलिए हिमांशी ने रिश्ता खत्म किया होगा.

अबु मलिक ने आसिम के बारे में कहा कि वो एक अच्छे इंसान हैं, लेकिन आसिम चाहते हैं कि हर कोई हमेशा उनके लिए उपलब्ध रहे.

अबु मलिक ने ये भी कहा कि एक्टिंग फ्रेटरनिटी के लोगों को तब तक डेट नहीं करना चाहिए, जब तक वो एद दूसरे को एक्सेप्ट करने के लिए रेडी न हों. अबु का मानना है कि रिश्ता टूटने का कारण धर्म हो सकता है, लेकिन ये इकलौती वजह नहीं है. 

बता दें कि आसिम और हिमांशी पहली बार बिग बॉस 13 में मिले थे. हिमांशी को देखते ही आसिम उन्हें अपना दिल दे बैठे थे.

आसिम की खातिर हिमांशी ने अपनी सगाई तक तोड़ दी थी. शो से निकलकर भी दोनों के बीच गहरा प्यार था, लेकिन सालों की डेटिंग के बाद दोनों ने ब्रेकअप का ऐलान कर हर किसी को दंग कर दिया.

आसिम की बात करें तो वो इस साल खतरों के खिलाड़ी में शामिल हुए थे, लेकिन खबरें हैं कि शो में लड़ाई के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया है.