24 DEC 2024
Credit: Instagram
अविनाश मिश्रा...बिग बॉस 18 के एक ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जो पहले दिन से ही शो में अपने एग्रेशन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. शुरुआत से ही अविनाश सिर्फ शो में चीखते-चिल्लाते दिख रहे हैं.
अविनाश को देखकर ऐसा लगा कि जैसे वो पहले से सोचकर आए हैं कि एग्रेशन दिखाने से वो शो में लंबा टिक पाएंगे. कई लोगों अविनाश का एग्रेशन फेक लगा.
करणवीर तो शो में कई बार ये कह चुके हैं कि अविनाश झूठा गुस्सा दिखाकर कुछ और बनने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि रियल लाइफ में वो अच्छे इंसान हैं.
अविनाश को जब लगा कि उनका फेक एग्रेशन गेम में ज्यादा उनके काम नहीं आ रहा है तो उन्होंने ईशा सिंह संग अपना लव एंगल क्रिएट करना शुरू कर दिया.
अविनाश शो में कई दफा खुल्लम-खुल्ला ईशा के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार भी कर चुके हैं. लेकिन इसी बीच वो शो में कशिश कपूर संग भी फ्लर्ट करते नजर आए.
ऐसे में ईशा के लिए अविनाश की फीलिंग्स पर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए. कईयों को लगता है कि अविनाश सिर्फ गेम में बने रहने के लिए लव एंगल चला रहे हैं.
वैसे कहना पड़ेगा गेम में बने रहने के लिए अविनाश पहले दिन से ही कुछ न कुछ तिकड़म लगा रहे हैं. अविनाश को जब विवियन का 'साइड किक' कहा गया तो उन्होंने उन्हें भी हटााने की कोशिश की.
लेकिन फिर भी अविनाश का बिग बॉस की ट्रॉफी जीतना नामुमकिन लग रहा है, क्योंकि ट्रॉफी के लिए सबसे तगड़ा कॉम्पिटिशन विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा के बीच है.
सोशल मीडिया ट्रेंड्स को देखें तो विवियन और करणवीर को फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है. रजत दलाल भी वोटिंग में आगे हैं. ऐसे में अविनाश का जीतना तो मुश्किल लग रहा है.
अविनाश का एग्रेशन भी लोगों को खास पसंद नहीं आ रहा है. विवियन को गेम में धोखा देने पर कई लोग उनके खिलाफ हो गए हैं. वैसे अविनाश के गेम के बारे में आपको क्या लगता है?