दिलजीत की फैमिली को खतरा? मिला शादीशुदा होने का हिंट, एमी विर्क बोले- परिवार को टारगेट...

14 June 2024

Credit: Instagram

टैलेटेंड सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ शादीशुदा हैं या नहीं? अक्सर ये सवाल उठता है. उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा से मिस्ट्री रही है.

क्या शादीशुदा हैं दिलजीत?

अटकलें हैं सिंगर की इंडियन-अमेरिकन महिला से शादी हुई है. दोनों का एक बच्चा है. बीते दिनों कई रिपोर्ट्स में उनके तलाक की भी बात सुनने को मिली.

अब न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में पंजाबी एक्टर एमी विर्क ने दिलजीत की शादी पर बात की है. उनका कहना है इसके पीछे जरूर कोई वजह होगी.

एमी ने कहा- आप किसी को रोक नहीं सकते. अगर हम दिलजीत पाजी की नजरों से देखें तो ये उनका प्राइवेट मैटर है. वो उनका परिवार है.

इसके पीछे जरूर कोई वजह होगी जिसकी वजह से वो उन्हें दुनिया से इंट्रोड्यूस नहीं करवा रहे हैं. मेरी भी पत्नी और बेटी है.

मैं भी नहीं चाहता कि वो पब्लिक में आएं. वे भी दुनिया के सामने आने की ख्वाहिश नहीं रखते. अभी वे अपनी मर्जी से कहीं भी घूम सकते हैं.

कोई नहीं जानता वो मेरी फैमिली है या दिलजीत की फैमिली. अगर लोगों को पता चलेगा तो वे (परिवार) परेशान हो जाएंगे.

हम लोग ऐसे प्रोफेशन में हैं, जहां हमारे फैंस ही नहीं हैं बल्कि कुछ और भी मसले हैं. शायद दुश्मनी भी हो. परिवार मुश्किल में नहीं पड़ना चाहिए.

अभी वो लोग मार्केट या कहीं भी जा सकते हैं. अगर पता लगा तो, परिवार को टारगेट किया जा सकता है. ये उनकी सिक्योरिटी के लिए हैं और उनकी खुद की मर्जी भी है.

एमी की बातों से हिंट मिलता है कि दिलजीत शादीशुदा हैं. कुछ इश्यूज की वजह से वो परिवार को छिपाकर रखते हैं.