14 Sep 2024
Credit: Govinda
90 के दशक में गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी हिट थी. दोनों जब भी फिल्म साथ में बनाते थे तो वो हिट ही होती थी. पर फिर दोनों की झड़प हो गई और ये जोड़ी टूट गई.
हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा ने दोनों के बीच हुई लड़ाई को लेकर बात की. सुनीता ने 'टाइमआउट विद अंकित' के पॉडकास्ट में उस समय को याद किया, जब डेविड ने गोविंदा से कहा कि उन्हें फिल्मों में अब सेकेंड्री रोल्स करने चाहिए.
"मुझे लगता है कि हीरो को पता होना चाहिए कि उसका कब टाइम खत्म हो चुका है. 90 के तुम टॉप स्टार रहे. पर अगर तुम आज भी 90 के दशक वाली चीजें जीना चाहते हो तो ऐसे काम नहीं चलेगा."
"डेविड ने ये बात गोविंदा से कही. साथ ही कहा कि उसको अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की तरह सेकेंड्री रोल्स करने चाहिए, अगर उसको इंडस्ट्री में सर्वाइव करते रहना है तो."
"परेशानी की बात ये है कि आसपास के लोग आपको निगेटिव चीजों से भरते हैं. वो कहते हैं कि तुम हीरो हो और रहोगे तो तुम्हें हीरो के ही रोल करने चाहिए, ये चीज गलत है. ऐसे काम नहीं होता. आपको ट्रेंड के साथ चलना होता है."
"शायद गोविंदा को सेकेंड्री आर्टिस्ट बनने का आइडिया अच्छा नहीं लगा, क्योंकि 90 के दशक में उन्होंने डेविड के साथ मिलकर सोलो फिल्में कीं और सब हिट गईं. हो सकता है गोविंदा को सेकेंड्री बनने का आइडिया सही नहीं लगा."
"इस वजह से दोनों के बीच मनमुटाव पैदा हुआ. मुझे नहीं लगता डेविड ने गलत कहा था, पर गोविंदा भी अपनी जगह सही थे. उन्होंने कभी सेकेंड्री रोल्स नहीं किए."