कैमरा देखकर क्यों भड़क जाती हैं जया बच्चन? सालों बाद हुआ खुलासा

14 Sept 2024

Credit: Instagram

हिंदी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस जया बच्चन अकसर कैमरा देखकर भड़क जाती हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर कई मीम भी बनते रहते हैं.

क्यों भड़क जाती हैं जया?

लेकिन आज तक ये कोई नहीं जान पाया कि आखिर ऐसा क्या होता है, जो जया बच्चन को इतना गुस्सा आ जाता है. 

पैपराजी मानव मंगलानी ने हाल ही में इस बारे में बात की. उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस इस तरह का व्यवहार क्यों करती हैं. 

अलीना डिसेक्ट्स के साथ इंटरव्यू में मानव ने कहा, जया बच्चन के समय में इतनी मीडिया नहीं होती थी. इसलिए वो इसकी आदी नहीं हैं.

'उनके दिनों में मुश्किल से कुछ लोग होते थे, जो धीरे-धीरे ये काम करते थे. पर अब मीडिया बड़े पैमाने पर बढ़ गया है.'

'जब मीडिया किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस या फिल्म प्रीमियर में होती है, तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती है. लेकिन जब पैपराजी उनका पीछा करते हैं, तो उन्हें इससे नफरत होती है.' 

'वो भीड़ देखकर चौंक जाती हैं कि इतने सारे लोग कैसे इकट्ठा हो गए, हम तो सिर्फ डिनर के लिए बाहर गए थे.'

मानव ने ये भी बताया कि जया बच्चन पैपराजी के साथ मजाक भी करती हैं. उन्हें फोटो लेना का एंगल बताती हैं. ये नीचे कहां फोटो ले रहे हो, इस एंगल से लो. 

पहले वो दो-चार मीडिया चैनल की आदी थीं और अब हर दिन मीडिया की भीड़ बढ़ती जा रही है. मानव ने ये भी कहा कि जया बच्चन का अपना फंडा है.