12 FEB 2025
Credit: Instagram
एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से दूसरी शादी की थी, उनकी पहली पत्नी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम थीं. हालांकि दोनों से ही उनका रिश्ता खास चल नहीं पाया.
करण और जेनिफर की लव स्टोरी टीवी की दुनिया की सबसे फेमस लव स्टोरी मानी जाती है. लेकिन शादी के 2 साल में ही इनका तलाक होना सभी के लिए शॉकिंग न्यूज थी.
ऐसे में अक्सर सवाल उठे कि करण ने जेनिफर से शादी की क्यों थी, जब उन्हें दो साल में ही अलग होना था तो? इस बात का जवाब डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने दिया.
जेनिफर और करण दिल मिल गए सीरियल में लीड कपल थे, इसी के सेट पर इन्हें प्यार हुआ और फिर पवित्र बंधन में बंधे. इस शो के डायरेक्टर सिद्धार्थ ही थे.
डायरेक्टर ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा- करण बहुत चार्मिंग है, वो किसी को भी अपना दीवाना बना सकता है. उससे कोई भी लड़की प्यार कर सकती है.
पर उसे जेनिफर से सच में प्यार हुआ था. वरना वो उससे शादी क्यों करता? उनकी शादी हुई, उन्हें सेट पर ही प्यार हुआ था, वो अक्सर रोमांटिक सीन्स करते थे.
सिद्धार्थ ने करण के करियर पर भी बात की और कहा कि उनका फिल्मी करियर उस हिसाब से नहीं चल पाया. जैसा चलना चाहिए था, वो अपने स्टारडम पर काम करते तो बेहतर होता.
लेकिन तब उनकी लाइफ में बहुत कुछ चल रहा था. सक्सेस के साथ बहुत कुछ आता है और जाता भी है. मुझे नहीं लगता कि वो भटक गए थे, पर हां वो बहुत कुछ पा सकते थे.
करण ने जेनिफर से तलाक लेने के बाद बिपाशा बसु से शादी की थी. 2016 को दोनों ने बंगाली रीति-रिवाज से फेरे लिए थे. कपल की एक बेटी भी है- देवी.