'मामा ठीक हैं', कृष्णा ने दिया मामा गोव‍िंदा का अपडेट, अब तक नहीं पहुंचे अस्पताल!

1 OCT

Credit: Instagram

गोविंदा को गोली लगने की खबर से हंगामा मच गया था. उनसे मिलने तमाम लोग पहुंचे लेकिन भांजे कृष्णा का कहीं अता पता नहीं है. 

कहां हैं कृष्णा?

आखिर कृष्णा कहां हैं और अब तक गोविंदा से मिलने क्यों नहीं पहुंचे हैं? हालांकि वो मामा के हेल्थ अपडेट्स जरूर दे रहे हैं. 

कृष्णा ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा- मामा अब बेहतर फील कर रहे हैं. आप सभी के प्यार और दुआओं का शुक्रिया. 

मैं कामना करता हूं कि उनकी सेहत में जल्दी सुधार हो. आप सबसे दरख्वास्त है कि अपनी दुआएं करना जारी रखें.

बता दें, कृष्णा एक शो की शूटिंग की वजह से विदेश में हैं. इसलिए वो मामा से मिलने नहीं जा सके. लेकिन वो पल पल की अपडेट जरूर ले रहे हैं.

लेकिन खबर मिलते ही पत्नी कश्मीरा शाह गोविंदा से मिलने क्रिटिकेयर अस्पताल जरूर पहुंची थीं. उनका वीडियो भी सामने आया था. 

बता दें, गोविंदा को सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर गलती से गोली लग गई थी. एक्टर अपने लाइसेंस्ड रिवॉल्वर की सफाई कर रहे थे, तब मिसफायर हुआ. 

गोविंदा के पैर में गोली लगी थी जिसे निकाल दिया गया है. उनकी हालत फिलहाल बेहतर है. एक्टर को ICU में ऑब्जर्वेशन के लिए रखा गया है. 

गोविंदा से मिलने बेटी टीना आहुजा भी पहुंची थीं. वहीं पत्नी सुनीता कोलकाता में थीं जब ये हादसा हुआ.