28 OCT
Credit: Social Media
बिग बॉस 18 का 6 अक्टूबर को जब ग्रैंड प्रीमियर हुआ तो शो में टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी को देखकर फैंस का दिल खुशी से बाग-बाग हो गया था.
फैंस को लगा था कि इस बार नायरा अपने ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज से शो में तड़का लगा देंगी, वो शो में 300 से 400 जोड़ी कपड़े भी लेकर गई थीं.
टीवी और वेब शो में भी नायरा बनर्जी ने अपने किलर अंदाज से हमेशा इंप्रेस किया. शायद इसलिए फैंस को उनसे उम्मीदें भी ज्यादा थीं, लेकिन अफसोस फैंस की उम्मीदें चकनाचूर हो गईं. नायरा ने फैंस को सिर्फ निराश किया.
टीवी का बड़ा नाम होते हुए भी नायरा बनर्जी महज 22 दिनों में बिग बॉस से बाहर हो गई हैं. आइए जानते हैं नायरा बनर्जी की फ्लॉप जर्नी की बड़ी वजहें...
नायरा बनर्जी एक्सपीरियंस्ड एक्ट्रेस होने के बावजूद शो में पहले दिन से ही गुमसुम, खोई-खोई रहीं. वो ना किसी से बातचीत करती दिखीं और ना गेम में इंटरेस्ट लेते उन्हें देखा गया. उन्हें देखकर लगा ही नहीं कि वो गेम में बने रहना चाहती हैं.
बिग बॉस के घर में पहले हफ्ते से कई अलग मुद्दों पर लड़ाइयां हो रही हैं. लेकिन नायरा किसी भी मुद्दे पर ना कभी अपनी राय देती दिखीं और ना ही उन्होंने किसी चीज का स्टैंड लिया. वो हमेशा बैकग्राउंड में रहीं.
बिग बॉस के घर में रिश्ते बनाना गेम में बढ़ने के लिए काफी अहम होता है, लेकिन नायरा बनर्जी कभी किसी के सामने दोस्ती का हाथ बढ़ाते नहीं दिखीं. वो सिर्फ शहजादा धामी या फिर श्रुतिका अर्जुन संग ही नजर आती थीं.
नायरा को लेकर ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि वो 400 जोड़ी कपड़े लेकर बिग बॉस में गई हैं. शो में वो ग्लैमर का तड़का लगाएंगी. लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला.
नायरा ज्यादातर साड़ी और सिंपल नाइट सूट में ही दिखीं. उनका कोई ग्लैमरस लुक देखने को नहीं मिला.
सलमान खान ने भी नायरा को हिंट दिया था कि वो शो में दिखाई नहीं दे रहीं. लेकिन नायरा ने फिर भी गेम में कोई इंटरेस्ट नहीं लिया. नायरा शो में काफी सुस्त, फीकी, गुमसुम लगीं. उन्होंने फैंस को काफी निराश किया है.
नायरा शो में होकर भी नहीं थीं, क्योंकि ना वो किसी से बात करती थीं. ना किसी बात पर अपनी राय देती थीं, ना रिश्ते बनाती थीं. 22 दिन की जर्नी में नायरा ने सिर्फ दर्शकों को बोर किया है. यही वजह है कि वो इतनी जल्दी शो से बाहर हो गईं.