31 JAN 2023
Credit: Instagram
मनारा चोपड़ा बिग बॉस 17 का हिस्सा रहीं. उन्होंने शो को भरपूर कंटेंट दिया लेकिन शो नहीं जीत सकीं. थर्ड पोजिशन पर वो रहीं.
फैंस ने मनारा को भरपूर सपोर्ट दिया है. चोपड़ा परिवार ने भी मनारा के लिए रूटिंग की. कजिन प्रियंका और मीरा ने उनकी जीत की दुआ की.
लेकिन चोपड़ा सिस्टर्स में इकलौती परिणीति ऐसी रहीं जिन्होंने मनारा के लिए कोई सपोर्ट नहीं दिखाया. ना ही कभी कोई बयान दिया ना पोस्ट किया.
ऐसे में सवाल है क्या परिणीति और मनारा के बीच अच्छे रिलेशन नहीं हैं? क्या दोनों बहनों में लड़ाई है? मनारा ने इसका सच बताया है.
टेली मसाला को दिए इंटरव्यू मे मनारा ने कहा- मुझे परिणीति या किसी से कोई गिला शिकवा नहीं रहता. अपने परिवार के लिए मेरे अंदर बस प्यार है.
परिणीति का मुझे कल ही मैसेज आया था. वो इतना लंबा चौड़ा था. उन्होंने मुझे मेरी जर्नी के लिए बधाई दी थी.
उनकी भी नई जर्नी शुरू हुई है लाइफ की, इसके लिए मैं उन्हें बधाई देती हूं. मैं उन्हें ऑल द बेस्ट कहती हूं.
अब परिणीति के जवाब से कंफर्म हो गया कि दोनों बहनों के बीच काफी प्यार है, गिले शिकवे की कोई जगह नहीं है.