क्यों फीका पड़ गया पवन सिंह का पावर? चुनाव हारने की बड़ी वजह बता रहा है ये वीड‍ियो

5 Jun 2024

Credit: Instagram

पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में उनका बोलबाला है. इस साल हुए लोकसभा इलेक्शन में उन्होंने चुनावी मैदान में उतरने का फैसला लिया.

इलेक्शन क्यों हारे पवन सिंह?

ऐसा लग रहा था कि पवन सिंह सिनेमा की तरह राजनीति में एक नया कमाल दिखाएंगे. पर ऐसा नहीं हुआ. काराकाट लोकसभा सीट पर उनकी हार हुई.

सोचने वाली बात ये है आखिर भोजपुरी स्टार के काम में क्या कमी रह गई, जो वो इलेक्शन हार गए. इस सवाल का उनका एक पुराना वीडियो दे रहा है.

इलेक्शन के बाद सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्टर का एक वीडियो शेयर किया गया. इसमें वो चुनावी मद्दों का जिक्र करते दिख रहे हैं.

पवन सिंह से पूछा गया, आप किन मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं? बिहार तक संग बातचीत में उन्होंने कहा- मुद्दा क्या समझा नहीं. फिर उनसे पूछा गया कि 'आप क्या विकास करना चाहते हैं'?

'अगर आप पावर में आते हैं, तो बिहार की कौन सी मुश्किल दूर करेंगे.' इस पर उन्होंने कहा कि 'देखिये कोई भी चाहता है कि हम जहां से हैं. वहां का विकास हो.' 

'बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है. आप सिंगिंग और एक्टिंग से पूछिए. विकास तो होगा ही होगा, ये तो तय है. मेरे जीवन का लक्ष्य है कि ये प्रभु मुझे उतना ही धन दीजिए.'

'जिस गाड़ी पर नजर पड़े वो गाड़ी हमको मिल जाए.' भोजपुरी एक्टर की बातों से साफ जाहिर हो रहा है कि वो बिना किसी मुद्दे के चुनावी मैदान में उउतरे थे. 

उन्होंने ये भी नहीं सोचा था कि अगर वो चुनाव जीतेंगे, तो जनता का क्या विकास करेंगे. शॉकिंग तो ये भी है कि इलेक्शन के बीच वो जनता के बजाए, अपने सपनों की बात करते दिखे.

पवन सिंह का ये वीडियो उनकी हार की बड़ी गवाही दे रहा है. भोजपुरी एक्टर अपनी इस हार से क्या सबक लेते हैं, ये भी देखने वाली बात होगी.