एल्विश यादव का सपोर्ट, ग्रैंड मीटअप, फिर भी क्यों Bigg Boss हारे रजत दलाल? ये है वजह

21 JAN

Credit: Instagram

रजत दलाल...सोशल मीडिया की दुनिया का ऐसा नाम हैं, जो अपने एग्रेशन और कंट्रोवर्सी के लिए जाने जाते हैं. रजत बिग बॉस 18 में अपनी इमेज पॉलिश करने के मकसद से आए थे.

क्यों हारे रजत दलाल?

शो में आकर रजत ने चाहे अपनी इमेज सुधारने की कितनी भी कोशिश की हो, लेकिन उनकी पिछली कंट्रोवर्सी के चंगुल से अभी भी वो पूरी तरह बाहर नहीं निकल पाए हैं.  इन्हीं विवादों ने उनकी जीत की राह में रोड़ा पैदा किया.

बिग बॉस के फैंस को रजत के बिहेवियर में काफी बदलाव तो देखने को मिले, लेकिन फिर बीच-बीच में उनकी एग्रेसिव साइड देख लोग उनसे कनेक्ट नहीं कर पाए.

शो में रजत कई दफा फिजिकल होते भी दिखे थे. गस्से में वो कई दफा कहते दिखे- फाड़ दूंगा...फोड़ दूंगा...बाहर जाकर बताऊंगा. शो में रजत की गुंडागर्दी और खराब लैंग्वेज देख काफी लोग उनसे नाराज नजर आए थे. 

मां की उम्र की शिल्पा शिरोडकर संग भी रजत दलाल काफी बदतमीजी करते दिखे थे, जो दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आया.

शो में रजत ने कई मुद्दों पर स्टैंड तो लिया, लेकिन वो गेम में आगे बढ़ने के लिए ज्यादातर मोकों पर अपनी जुबान और शब्दों से पलटते दिखे, इसलिए घरवालों ने भी उनका नाम पलटू रख दिया था.

रजत दलाल को बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव का भी भरपूर सपोर्ट मिला. रजत को जिताने के लिए एल्विश ने ग्रैंड लेवल पर मीटअप्स रखे थे. 

एल्विश के बुलाने पर मीटअप्स में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी, जिसे देखकर लग रहा था कि शायद वोटिंग में रजत टीवी स्टार्स करणवीर मेहरा और विवियन को पीछे छोड़ देंगे. 

लेकिन एल्विश के तगड़े सपोर्ट सिस्टम के बावजूद भी रजत दलाल बिग बॉस हार गए. वो नबंर 3 पर रहे. हार से रजत के साथ एल्विश यादव भी काफी उदास और निराश हो गए हैं. 

एल्विश ने वीडियो शेयर करके करणवीर मेहरा की जीत पर सवाल उठाए हैं. एल्विश का कहना है कि रजत दलाल के मुकाबले करणवीर के फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर काफी कम हैं, तो वो कैसे जीत सकते हैं. 

शायद एल्विश के कहने पर लोग मीटअप्स में तो आए, रजत की अपडेट्स जानने के लिए उन्हें फॉलो भी किया. लेकिन लगता है कि उन्होंने रजत को जिताने के लिए वोट्स नहीं किए. इसलिए एल्विश की तगड़ी फैंडम भी उन्हें शो जिता नहीं पाई.