मलाइका के दुख में शामिल हुआ Ex हसबैंड का परिवार, क्यों नहीं आए सलमान?

12 SEPT

Credit: Instagram

11 सितंबर को मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता ने घर की छत से कूदकर जान दी. इस खबर ने शोबिज इंडस्ट्री को शॉक्ड कर दिया.

मलाइका के पिता का निधन

मलाइका और उनके परिवार को दुख की घड़ी में सपोर्ट करने के लिए एक्स हसबैंड अरबाज खान का पूरा परिवार पहुंचा था.

अरबाज-शूरा, सलमा, सलीम खान, हेलन, अर्पिता, अलवीरा, अरबाज समेत घर के बाकी बच्चों को भी मलाइका का दुख बांटते देखा गया था.

लेकिन सलमान खान नजर नहीं आए. ना ही 11 सितंबर को वो परिवार से मिलने पहुंचे. ना ही अनिल मेहता के अंतिम संस्कार में आएं.

दुख भरे पलों में सलमान क्यों मलाइका अरोड़ा की फैमिली के साथ नहीं थे, इसकी वजह का खुलासा हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  एक्टर अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं. वो रश्मिका मंदाना संग शूट कर रहे हैं.

सलमान ने प्रोफेशनल कमिटमेंट को देखते हुए मलाइका के पिता के अंतिम संस्कार में जाना स्किप किया.

रश्मिका ने 11 सितंबर को इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि वो सिकंदर मूवी की शूटिंग कर रही हैं.

वर्कफ्रंट पर पहली बार सलमान और रश्मिका की जोड़ी बनी है. एक्शन फिल्म में काजल अग्रवाल भी नजर आएंगी.