मदीना में क्यों किया गुपचुप निकाह? शादी के बाद मायके में एक्ट्रेस, शौहर से हुई दूर

14 NOV

Credit: Instagram

बिग बॉस ओटीटी फेम सना सुल्तान की शादी हो चुकी है. उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मोहम्मद वाजिद से मदीना में निकाह किया.

सना ने की गुपचुप शादी

शादी के बाद सना हैप्पी लाइफ जी रही हैं. वो शौहर का चेहरा और पहचान रिवील कर चुकी हैं. वाजिद जीटीवी के क्रिएटव मेंबर हैं.

सना ने एक इंटरव्यू में बताया क्यों उन्होंने इंडिया छोड़ मदीना में सिंपल वेडिंग की. कपल का मानना था निकाह सादगी के साथ होना चाहिए.

एक दिन सना को अचानक से मदीना में शादी करने का ख्याल आया. उन्होंने वाजिद को बताया कि ऐसा करने से शादी भी हो जाएगी और घरवालों का उमराह भी.

वाजिद ने इसमें तुरंत हामी भरी. एक टूर एंड ट्रैवल कंपनी ने कपल की काफी मदद की. लोगों की नजर ना लगे इसलिए सना ने निकाह को सीक्रेट रखा.

सना ने बताया शादी से एक दिन पहले तक वो शूटिंग में बिजी थीं. उनके पास तैयारी का ज्यादा समय नहीं था. निकाह से 1 घंटा पहले वाजिद ने उनकी मेहंदी लगाई थी.

एक्ट्रेस के मुताबिक, वो और वाजिद 3-4 साल से एक दूसरे को जानते थे. लेकिन उनकी लव स्टोरी डेढ़ साल पहले ही शुरू हुई थी.

सना ने बताया उनके शौहर सपोर्टिव हैं. शादी के बाद नाम तक बदलने नहीं दिया. करियर को लेकर भी कोई रोक-टोक नहीं की है.

सना का अपने सास-ससुर के साथ अच्छा बॉन्ड है. उमराह के दौरान उनकी सास से करीबी बढ़ी थीं.

सना ने बताया अभी वो वाजिद संग नहीं बल्कि अपने मायके में रहती हैं. उनकी घर से विदाई होनी बाकी है. सना का 3 दिसंबर को रिसेप्शन है.