धमाकेदार डांस से स्टेज पर आग लगाती हैं सपना, कमाती हैं करोड़ों, फ‍िर परिवार क्यों छ‍िपाकर रखा?

15 NOV

Credit: Instagram

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के लटकों-झटकों के फैंस दीवाने हैं. उनके शोज में आज भी भारी-भरकम भीड़ जुटती है.

पर्सनल लाइफ छिपाती हैं सपना

डांसिंग, एक्टिंग और सिंगिंग से फेमस हुईं सपना आज इतनी बड़ी स्टार हैं कि जल्द उनकी जिंदगी से इंस्पायर होकर फिल्म भी बनने वाली है.

वो करोड़ों कमाती हैं. लेकिन लाइफ आज भी सिंपल जीती हैं. पति-बच्चों और फैमिली में उनकी खुशी है. शोबाजी में यकीन नहीं करतीं.

सपना के बारे में एक बात से सब वाकिफ हैं वो अपने परिवार को लेकर चुप्पी साधती है. पर्सनल लाइफ छिपाकर रखती हैं. लेकिन ऐसा क्यों?

इसके पीछे की वजह उनका स्ट्रगल, कंट्रोवर्सी, ट्रोलिंग जैसी कई बाते हैं. आज भले वो सक्सेसफुल हैं, लेकिन एक वक्त वो लोगों के निशाने पर थीं.

सपना ने जिंदगी में बुरा वक्त देखा है. डांस को लेकर लोगों के ताने सुने हैं. एक वक्त ऐसा आया जब ट्रोलिंग से परेशान होकर सुसाइड की कोशिश की थी.

सेलेब्रिटी की लाइफ में बहुत सारे डर होते हैं. जहां आप नहीं चाहते परिवार पर इसका असर पड़े. शायद इसलिए भी सपना फैमिली को लाइमलाइट से दूर रखती हैं.

सपना ने अपनी शादी और प्रेग्नेंसी सीक्रेट रखी. ऐसा पहली बार हुआ जब सपना ने दूसरे बच्चे के नामकरण को धूमधाम से मनाया. पहले बेटे का फेस रिवील भी उसी दिन हुआ.

नामकरण में हजारों लोगों को इंवाइट किया, लेकिन अभी भी सपना खुलकर उस पर नहीं बोल रही हैं. सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं की. ना मदरहुड को हाईलाइट किया.

सपना के प्रेग्नेंसी हाइड करने की वजह करियर भी हो सकता है. क्योंकि जिस प्रोफेशन में सपना हैं, वहां शादीशुदा और दो बच्चों का मां होना उनके डांसिंग करियर पर असर डाल सकता है.